अरबाज खान ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंट हैं शूरा, दूसरी बार पापा बनने पर बोले- नर्वस हूं...

11 June 2025

Credit: Instagram

गुड न्यूज! खान परिवार में एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.

दूसरी बार पापा बनेंगे अरबाज 

पिछले काफी वक्त से शूरा खान की प्रेग्नेंसी चर्चा में हैं. अब अरबाज ने इस खुशखबरी पर मुहर लगा दी है. दिल्ली टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कंफर्म किया कि वो दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.

एक्टर ने कहा कि 'एक बार फिर से फ्रेश फील कर रहा हूं, लेकिन नर्वस भी हूं. मैं आगे की जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं.'

'अभी खुशी और जिम्मेदारी दोनों फील हो रही है, एकसाथ महसूस हो रही है. लेकिन जो भी है मैं खुश हूं.'

अरबाज खान ने 25 दिसंबर 2023 में शूरा खान से दूसरी शादी रचाई थी. शादी के दो साल पर कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है.

शूरा से पहले उन्होंने 12 दिसंबर 1998 में मलाइका अरोड़ा से लव मैरिज की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया.

मलाइका और अरबाज एक बेटे अरहान के पेरेंट भी हैं. वहीं अब अरबाज दूसरी बार पापा बनने को लेकर खुश हैं.