बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती को लेकर गुडन्यूज सुनने को मिल रही है. अटकलें हैं कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी मिहीका प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में ये खबर आग की तरह फैली, जिसके बाद मिहीका ने अब सच का खुलासा कर दिया है.
कैसे उड़ी मिहीका के मां बनने की खबर?
हुआ कुछ यूं था कि मिहीका ने कुछ दिन पहले इंस्टा पर पति राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) संग फोटो शेयर की थी. कपल किसी वेडिंग फंक्शन में गया था. तस्वीर में मिहीका का वजन पहले के मुकाबले बढ़ा नजर आया था. बस फिर क्या था, जैसा कि हर बार होता है शादी के बाद अगर किसी सेलेब का वेट थोड़ा भी ऊपर नीचे हुआ तो लोग प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगते हैं. मिहीका के साथ भी ऐसा ही हुआ.
मिहीका ने बताया सच
मिहीका की इस फोटो पर लोगों ने कमेंट कर पूछना शुरू कर दिया क्या वे प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद मिहीका से भी रुका नहीं गया. यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए मिहीका ने सस्पेंस को खत्म किया और बताया कि नहीं वे मां नहीं बनने जा रही हैं. वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. मिहीका ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- नहीं, मैंने बस थोड़ा मैरिज वेट पुट ऑन किया है. अब मिहीका के इस जवाब से सबको पता चल गया कि वे और राणा अभी फैमिली प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.
बैक टू बैक 2 फ्लॉप, फिर भी डिमांड में Prabhas, हॉलीवुड मूवी का मिला ऑफर, बनेंगे सुपरहीरो!
कपल की शादी अगस्त 2020 में हुई थी. उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं. मिहीका और राणा पैनडेमिक के बीच शादी करने वाले कपल्स में शुमार रहे. पैनडेमिक की वजह से उनकी शादी काफी लो प्रोफाइल रही. लिमिटेड लोग ही शादी का हिस्सा बने. राणा की बात करें तो वो फिल्मों में बिजी हैं. उनकी पिछली रिलीज भीमला नायक थी. जो सुपरहिट रही. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.
aajtak.in