फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'असुर' का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. इसका पहला लुक मेकर्स ने रिवील किया और रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'असुर 2' आपके रौंगटे खड़े करने वाला है. इसके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने एक इंटरव्यू में बताया है कि बेते के होने के तीन महीने बाद वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई थीं.
Happy Birthday Kunal Khemu: जब कुणाल खेमू ने पैरों में बनवाया शिव टैटू, हुआ था खूब हंगामा
25 मई को कुणाल खेमू अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का जन्म श्रीनगर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक रहा है. वो कहते हैं ना किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है. एक्टिंग का शौक रखने वाले कुणाल के साथ भी ऐसा ही हुआ.
Asur 2 First Look: सालों के इंतजार के बाद लौट रही 'असुर 2', डरावनी है अरशद वारसी-बरुन सोबती की सीरीज
अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर वेब सीरीज 'असुर' साल 2020 में रिलीज हुई थी. शुरुआत से ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. इसका पहला लुक मेकर्स ने रिवील किया और रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'असुर 2' आपके रौंगटे खड़े करने वाला है.
Cannes में सनी लियोनी का ग्लैमरस अवतार, रेड कारपेट पर हील्स में फंसा गाउन, मशहूर डायरेक्टर ने संभाला
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी ने हुस्न का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अब लेटेस्ट लुक को ही ले लीजिए, कैसे टशन मारते हुए सनी ने रेड कारपेट पर वॉक की. लेकिन यहां अपने लॉन्ग गाउन की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई.
डिलीवरी के बाद फ्रीडा पिंटो ने झेला पोस्टपार्टम डिप्रेशन, बोलीं- एक कोने में बैठकर बस रोती रहती थी
हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो तो आपको याद ही होंगी? हां वही, जो फिल्म Slumdog Millionaire में नजर आई थीं. साल 2020 में एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड Cory Tran से शादी रचा ली थी.
जब जोगीरा सारा रा के डायरेक्टर कुशान नंदी को मिली थी धमकी, 48 कट्स रखो, वर्ना पूरी फिल्म बैन कर दूंगा
फिल्म जोगीरा सारा रा के डायरेक्टर कुशान नंदी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जुगलबंदी कमाल की रही है. कुशान इस मुलाकात में हमसे नवाज संग अपनी ट्यूनिंग और फिल्म की चर्चा करते हैं.
'अंकल हॉन्ग' में क्यों बसी थी विधायक जी की जान? जानिए 'कटहल' की असली कहानी, भारत से क्या है कनेक्शन
यशोवर्धन मिश्रा के निर्देशन में बनी कटहल फिल्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है. इस कहानी में विधायक के घर से कटहल चोरी हो जाते हैं जिसका पता लगाने के लिए पूरी पुलिस फोर्स काम पर लग जाती है. आखिर इस कटहल में ऐसा क्या खास है कि फिल्म में इसे इतना बेशकीमती बताया गया है. आइए जानतें हैं अंकल हॉन्ग कटहल की असली कहानी...
aajtak.in