भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का जलवा, एक झलक देखने को छत पर चढ़ गए फैन्स  

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. हाल ही में अक्षरा एक स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिये बिक्रमगंज पहुंची थीं. वहां पहुंचते ही अक्षरा सिंह को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. सड़क से लेकर छत तक पर अक्षरा के चाहने वाले नजर आ रहे थे. देखें वीडियो.

Advertisement
अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

दिन-ब-दिन भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. अब फैंस भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब दिखाई देते हैं. इस बात का सबूत अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का लेटेस्ट वीडियो है. भोजपुरी क्वीन ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें फैंस के अंदर उन्हें लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. आइये देखते हैं कि फैंस का प्यार देखकर अक्षरा ने क्या कहा है. 

Advertisement

अक्षरा को देखने के लिये उमड़ी भीड़
अक्षरा सिंह ने अपनी अपनी काबिलियत के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री से आगे बढ़कर टीवी की ओर भी रुख कर रही हैं. इसके अलावा वो खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर तौर भी देखती हैं. अब बात अक्षरा के नये वीडियो और फैंस के प्यार की करते हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह बिहार के बिक्रमगंज पहुंचीं. 

बिक्रमगंज अक्षरा एक स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिये पहुंची थीं. वहां पहुंचते ही अक्षरा सिंह को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. सड़क से लेकर छत तक पर अक्षरा के चाहने वाले नजर आ रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग छत पर लटककर अक्षरा का दीदार करना चाह रहे हैं. कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं. अक्षरा के लिये जमा भीड़ देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वहां कोई रैली निकल रही हो. 

Advertisement

फैंस का किया शुक्रिया 
इसमें कोई दोराय नहीं है कि अक्षरा सिंह आगे बढ़ने के लिये लगातार मेहनत कर रही हैं. पर ये भी सच है कि उन्हें लगातार फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. फैंस के इसी प्यार की वजह से आज वो कामयाबी की ऊंचाईयों को छूती जा रही हैं. अक्षरा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं. इसकी छोटी सी झलक वीडियो में देखी जा सकती है. 

फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए अक्षरा सिंह लिखती हैं कि 'पूरी दुनिया के जज्बात एक तरफ आपसे ये मुलाकात एक तरफ, मेरी सारी मेहनत संघर्ष सब छोटा लगता है आपके इस प्यार के सामने. थैंक्यू बिक्रमगंज. आई लव यू.' अक्षरा का कहना है कि वो आज जो भी हैं अपने फैंस की बदौलत हैं. अक्षरा लंबे समय बाद अपने फैंस से मिलीं और मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement