बीवी को मारने वाले एक्टर को पाकिस्तान में मिला अवॉर्ड, नाराज हुए सेलेब्स, उठाया ये कदम

हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में Lux Style Awards इवेंट आयोजित हुआ. अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर फिरोज खान को उनके शो खुदा और मोहब्बत 3 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन कई पाकिस्तानी Lux Style Awards में फिरोज खान की नॉमिनेशन और उनके अवॉर्ड मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement
फिरोज खान फिरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

क्या महिलाओं पर हाथ उठाने वाले एक्टर को अवॉर्ड देकर सम्मानित करना सही है? से सवाल पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी पूछ रहे हैं. दरअसल, लक्स स्टाइल अवॉर्ड में पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान को अवॉर्ड देने पर कई पाकिस्तानी सेलेब्स नाराज हैं और अपना अवॉर्ड लौटाने की बात कर रहे हैं. 

लक्स स्टाइल अवॉर्ड पर क्यों भड़क रहे पाकिस्तानी सेलेब्स?

हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में Lux Style Awards इवेंट आयोजित हुआ. अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर फिरोज खान को उनके शो खुदा और मोहब्बत 3 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिरोज तो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर खुश हैं. लेकिन कई पाकिस्तानी Lux Style Awards में फिरोज खान की नॉमिनेशन और उनके अवॉर्ड मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

मशहूर फैशन डिजाइनर माहीन खान तो फिरोज खान को अवॉर्ड मिलने से इतनी ज्यादा गुस्से में हैं कि उन्होंने अपना Lux Style Awards अवॉर्ड ही लौटाने का ऐलान कर दिया है. एक एक्टर जो अपनी पत्नी को मारता-पीटता है, उसपर जुल्म करता है, ऐसे एक्टर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड देकर सम्मानित करना माहीन खान को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने पोस्ट शेयर करके इसके खिलाफ एक लंबा नोट लिखा है. 

डिजाइनर ने लिखा कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ शारीरिक शोषण मानवाधिकारों का उल्लंघन करना है. आज किसी की बेटी है, कल आपकी भी हो सकती है. माहीन ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए ये भी बताया कि वो अपना अवॉर्ड वापस कर रही हैं.

 

 

फिल्ममेकर शरमीन ओबैद-चिनॉय भी वापस करेंगी अपना अवॉर्ड

इससे पहले ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर शरमीन ओबैद-चिनॉय ने ऐलान किया कि वो अपना लक्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लौटाएंगी, जो उन्हें 2012 मिला था. शरमीन ओबैद-चिनॉय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके लक्स ब्रांड को भी फटकार लगाई. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि लक्स एक ऐसा ब्यूटी ब्रांड है, जो महिलाओं को साबुन बेचता है, लेकिन इसने ऐसे एक्टर को नॉमिनेशन में रखा है, जो अपनी एक्स पत्नी को पीटने के लिए जाना जाता है. उन्होंने आगे लिखा की इसकी पैरेंट कंपनी Unilever डोमेस्टिक वॉयलेंस के खिलाफ कैंपेन चलाती है. 

Advertisement

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि वो अपना लक्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लौटा रही हैं, क्योंकि अब Unilever ब्रांड के साथ पहले जैसी वैल्यूज शेयर नहीं करती हैं. उन्होंने ये भी लिखा-एक समाज के तौर पर हमें घरेलू हिंसा के खिलाफ एक साथ खड़े होना चाहिए और उन लोगों को फटकारना चाहिए, जो हिंसक लोगों को बढ़ावा देते हैं.

 

 

फिरोज खान को अवॉर्ड मिलने पर क्यों हो रहा विरोध?
फिरोज खान पर उनकी एक्स वाइफ अलीजा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. फिरोज खान की वाइफ की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें उनके हाथ, आंखों पर गंभीर चोट के निशान थे. फिरोज खान की पत्नी ने एक्टर पर आरोप लगाया कि वो उनके साथ मार-पीट करते थे. लड़ाई-झगड़ों के बीच दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. अलीजा के शरीर पर पड़े जख्मों की तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज ने एक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई और एक्टर की पत्नी को अपना सपोर्ट दिया. ऐसे में पत्नी-संग मारपीट करने वाले फिरोज खान को अवॉर्ड दिए जाने से कई पाकिस्तानी सेलेब्स नाराज हैं. डिजाइनर माहीन खान और फिल्ममेकर शरमीन ओबैद-चिनॉय ने अपना लक्स अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement