राजकुमार राव-नोरा फतेही का दिखा लव-हेट रिलेशनशिप, रिलीज हुआ Achha Sila Diya का टीजर

साल 1992 में ओरिजिनल सॉन्ग पाकिस्तानी सिंगर अत्ताउल्लाह कान ने गाया था. 'बेदर्दी से प्यार' एल्बम का यह सॉन्ग था. साल 1995 में इसको दोबारा बनाया गया, जिसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी. कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोडकर इस म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे.

Advertisement
राजकुमार राव, नोरा फतेही राजकुमार राव, नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अक्सर ही हम लोगों ने पुराने गानों के रीमेक बनते देखा है. और यकीन मानिए, किसी को ये पसंद नहीं आए हैं. जो बात पुराने गानों में थी, वो इसके रीमेक में कहां. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि लोगों का कहना रहा है. इस बार बी प्राक 'अच्छा सिला दिया' सॉन्ग का रीमेक लेकर आ रहे हैं. सॉन्ग का टीजर रिलीज हुआ है. इसमें राजकुनमार राव और नोरा फतेही की जोड़ी देखी जा सकती है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस जोड़ी को पर्दे पर साथ में देखा गया है. 

Advertisement

रिलीज हुआ गाने का टीजर
सॉन्ग के टीजर में देखा जा सकता है कि राजकुमार राव और नोरा का लव- हेट रिलेशनशिप है. एक ओर नोरा, राजकुमार के लिए रोती दिख रही हैं, तो दूसरी ओर वह उनके प्यार में दीवानी नजर आ रही हैं. टी- सीरीज ने बी प्राक के इस गाने का टीजर शेयर किया है. सॉन्ग के कंपोजर और लिरिक्स राइटर जानी हैं. लंबे वक्त से बी प्राक और जानी एक साथ काम करते आ रहे हैं. जितने भी सॉन्ग्स दोनों ने मिलकर बनाए हैं, हिट हुए हैं. इससे पहले 'पछताओगे' सॉन्ग में दोनों ने साथ काम किया था जो सुपरहिट हुआ था. इस गाने में नोरा फतेही फीचर हुई थीं. 

साल 1992 में ओरिजिनल सॉन्ग पाकिस्तानी सिंगर अत्ताउल्लाह कान ने गाया था. 'बेदर्दी से प्यार' एल्बम का यह सॉन्ग था. साल 1995 में इसको दोबारा बनाया गया, जिसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी. कृष्ण कुमार और शिल्पा शिरोडकर इस म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. फिल्म थी 'बेवफा सनम'. टी- सीरीज, बी प्राक का यह रीक्रिएटेड वर्जन 19 जनवरी को रिलीज करने वाला है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने फैन्स के बीच इस सॉन्ग को लेकर हाइप क्रिएट कर दिया है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. साल 2022 एक्टर के लिए काफी अच्छा रहा है. फिल्म 'बधाई दो', 'हिटः द फर्स्ट केस' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में नजर आए थे. इनमें से कुछ फिल्में इनकी हिट साबित हुईं. वहीं, नोरा फतेही आजकल कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं. अपनी डांसिंग स्किल्स से सभी को घायल भी कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement