फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड सितारों ने खूब महफिल सजाई. जया बच्चन से लेकर हेमा मालिनी, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, सुष्मिता सेन, जूही चावला, अनिल कपूर समेत सेलेब्स ने शिरकत की. देखिए फोटोज... इसके अलावा प्रशांत ने बताया कि इस फैसले के मुताबिक मेकर्स अब तक 14 लाख रुपये दान में दिए जा चुके हैं.
रवीना की 'कर्मा कॉलिंग' से लेकर 'सनफ्लावर 2' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक इस साल कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में आने वाली हैं. रवीना टंडन की सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' से लेकर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' तक इस हफ्ते कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर और टीजर रिलीज हुए. इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिनके ट्रेलर आए हैं. हम आपको इन सबकी झलक दे रहे हैं.
आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन से गायब रहीं किरण राव, नीता अंबानी-सलमान ने लूटी महफिल
आयरा खान और नूपुर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में जहां आमिर खान का परिवार साथ हंसता-खेलता पैपराजी को पोज करता नजर आया. जहां पार्टी से आमिर की एक्स-वाइफ किरण राव गायब दिखीं. वहीं बॉलीवुड सितारों ने खूब महफिल सजाई. जया बच्चन से लेकर हेमा मालिनी, कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, सुष्मिता सेन, जूही चावला, अनिल कपूर समेत सेलेब्स ने शिरकत की. देखिए फोटोज...
ना पानी-ना वॉशरूम...एयरपोर्ट पर घंटों से लॉक राधिका आप्टे, सुनाई आपबीती, बोलीं- स्टाफ को कुछ नहीं पता...
राधिका ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस दौरान की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने इसकी फोटोज और वीडियो भी शेयर कीं. वीडियो में राधिका के साथ कई और पैसेंजर्स दिख रहे हैं, जिनमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं. हर कोई दरवाजे के बाहर की ओर देख के जानने की कोशिश कर रहा है कि यहां क्या हो रहा है.
'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार ओपनिंग, मेकर्स ने पूरा किया वादा, राम मंदिर ट्रस्ट को दान में दिए 14 लाख
प्रशांत ने बताया कि इस फैसले के मुताबिक मेकर्स अब तक 14 लाख रुपये दान में दिए जा चुके हैं. प्रशांत ने इस प्लान को शेयर करते हुए कहा- हमारे प्रोड्यूसर साहब बहुत ही रिलीजियस पर्सन हैं. साथ ही एक समुदाय के रूप में हम तेलुगु लोग या आप कह सकते हैं कि दक्षिण भारतीय लोग बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं.
'नशे में हो क्या?', अनुराग कश्यप ने की 'एनिमल' डायरेक्टर की तारीफ, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
अनुराग कश्यप ने 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की. डायरेक्टर ने वांगा संग अपनी फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में अनुराग कश्यप ने वांगा को इस वक्त का सबसे जज किया गया, बुरा-भला सुनने वाला और गलत समझा जाने वाला फिल्ममेकर बताया.
aajtak.in