रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही थी. साथ ही ये 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आई. फिल्म में रणबीर कपूर को किरदार रणविजय नाम के किरदार में देखा गया था, जो अपने पिता के प्यार में कुछ भी करने को तैयार है. इंटरनेट के एक सेक्शन ने रणविजय को टॉक्सिक और मिसोजिनिस्ट भी बताया. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को भी इसे लेकर काफी कुछ सुनाया गया. लेकिन उन्होंने हर बात का जवाब बढ़-चढ़कर दिया.
अनुराग ने शेयर की फोटो
'एनिमल' और वांगा के पक्ष में कई सेलेब्स ने बात की थी. इनमें से एक डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी थे. अब अनुराग और संदीप रेड्डी वांगा की मुलाकात हो गई है. डायरेक्टर ने वांगा संग अपनी फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में अनुराग कश्यप ने वांगा को इस वक्त का सबसे जज किया गया, बुरा-भला सुनने वाला और गलत समझा जाने वाला फिल्ममेकर बताया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'एनिमल' को हिंदी सिनेमा की काया पलटने वाली फिल्म भी बताया.
फोटोज शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, 'संदीप रेड्डी वांगा के साथ बहुत अच्छी शाम बिताई. ये इस वक्त के सबसे जज किए गए, बुरा-भला सुनने वाले और गलत समझा जाने वाले फिल्ममेकर हैं. मेरे लिए वो सबसे ईमानदार, इमोशनल और कमाल के इंसान हैं. और मुझे इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके और उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस इंसान से मिलना चाहता था और मेरे पास उनके लिए सवाल थे. उन्होंने मेरी हर बात का जवाब दिया, जो भी मैंने उनकी फिल्म के बारे में उनसे पूछी. उनकी फिल्म को मैंने दो बार देखा है. आपके धैर्य और जैसे आप हैं उसके लिए शुक्रिया. जब मैंने पहली बार एनिमल देखी थी तब से अब तक 40 दिन हो गए हैं. और इसे दूसरी बात देखे हुए 22 दिन हो गए हैं. हिंदी सिनेमा की बड़ी गेम चेंजर इतने लंबे वक्त के बाद और एक ऐसी फिल्म जिसके असर (अच्छा या बुरा) को नकारा नहीं जा सकता. और एक फिल्मकार जो सब सुनता है. उनके साथ मैंने कमाल शाम बिताई.'
यूजर्स हुए निराश
यूजर्स को डायरेक्टर का ये पोस्ट पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ये सब पढ़ना बहुत ही मुश्किल था.' दूसरे ने लिखा, 'अनुराग आप सही थे. आपका दिमाग खराब कर हो गया है.' एक और यूजर ने लिखा, 'निराश हूं कहूंगा तो काफी नहीं होगा.' कुछ अन्य यूजर्स ने भी अनुराग कश्यप की बात पर निराश जताई. तो कुछ पूछा कि कहीं डायरेक्टर नशे में तो नहीं हैं.
'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल को देखा गया था. फिल्म के कई सीन्स को लेकर दर्शकों के एक सेक्शन ने आपत्ति जताई थी. गीतकार जावेद अख्तर ने भी 'जूते चाटने' वाले सीन को लेकर तंज किया था. मेकर्स ने इन सभी का जवाब अपने हिसाब से दिया था.
aajtak.in