बच्चों की फोटोज शेयर होने से नाराज Deadpool की पत्नी, इंस्टाग्राम पेज को लगाई फटकार

अब एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली अपने बच्चों की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने में लग गई हैं. ब्लेक और रायन की तीन बेटियां हैं. दोनों बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. ऐसे में ब्लेक की नजर एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पड़ी, जिसने कपल के साथ तीनों बेटियों की फोटो को पोस्ट किया हुआ था.

Advertisement
डेडपूल एक्टर रायन रेनोल्ड्स के साथ पत्नी ब्लेक लाइवली डेडपूल एक्टर रायन रेनोल्ड्स के साथ पत्नी ब्लेक लाइवली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • रायन की पत्नी ब्लेक ने लगाई फटकार
  • पैपराजी करते हैं बच्चों का पीछा
  • ब्लेक बोलीं- परेशान करने वाली है ये बात

हॉलीवुड एक्टर और मार्वल की सुपरहिट फिल्म 'डेडपूल' के एक्टर रायन रेनॉल्ड्स और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली अपने बच्चों को लेकर काफी प्राइवेट हैं. रायन और ब्लेक को अपने बच्चों की प्राइवेसी की चिंता हमेशा रहती है. वह अपने बच्चों को लाइमलाइट और पैपराजी के कैमरा की नजरों से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं, जो उनकी बात का मान नहीं रखते.

Advertisement

ब्लेक ने लगाई इंस्टा पेज को फटकार

अब एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली अपने बच्चों की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने में लग गई हैं. ब्लेक और रायन की तीन बेटियां हैं. दोनों बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. ऐसे में ब्लेक की नजर एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पड़ी, जिसने कपल के साथ तीनों बेटियों की फोटो को पोस्ट किया हुआ था. ब्लेक ने अकाउंट चलाने वाले शख्स को उसके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर फोटो को डिलीट करने के लिए कहा.

26 साल बाद नए अंदाज में DDLJ लेकर आ रहे Aditya Chopra, ये होगा ट्विस्ट

ये परेशान करने वाली बात है - ब्लेक

अपने बच्चों की पैपराजी में फोटो क्लिक होने को लेकर ब्लेक भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. इस बार ब्लेक लाइवली ने लिखा, 'यह परेशान करने वाली बात है. मैंने पर्सनली इस बात को बताया है कि ये आदमी मेरे बच्चों का पीछा करते हैं और उन्हें तंग करते हैं. और तुम फिर भी ये तस्वीरें पोस्ट कर रहे हो. तुमने कहा था तुम ये रोक दोगे. तुमने मुझे पर्सनली वादा किया था. ये खाली एप्रिसिएशन नहीं है. तुम भी यंग बच्चों का शोषण कर रहे हो. कृपया इसे डिलीट कर दो. कुछ लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन हमें है.'

Advertisement

उस इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट डिलीट करने के बाद ब्लेक लाइवली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'उन सभी लोगों का शुक्रिया जो बच्चों का शोषण करने वाले अकाउंट को अनफॉलो कर देते हैं. आप लोग दुनिया में बदलाव ला रहे हैं. आपकी ईमानदारी के लिए शुक्रिया.'

OMG 2 First Look: शिव के रूप में दिखे अक्षय कुमार, उज्जैन के महाकाल मंदिर में कर रहे शूटिंग

44 साल के रायन रेनॉल्ड्स और 34 साल की ब्लेक लाइवली के पास तीन बेटियां हैं. उनके नाम James (6½), Inez (5) और Betty (2) है. ब्लेक ने जुलाई 2021 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बच्चों की पैपराजी फोटोज के पीछे की 'डरावनी' कहानी पर बात की थी. उन्होंने लिखा था कि कैसे तस्वीरों में खुश दिख रहे बच्चे असल में एक अनजान शख्स से परेशान थे, क्योंकि वो शख्स पूरा दिन उनका पीछा कर रहा था. शख्स कभी छुपता और कभी फोटो खींच रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए ब्लेक ने बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement