बर्थडे केक काटते हुए हॉलीवुड सेलेब निकोल रिची के बालों में लगी आग, वायरल हुआ वीडियो

गनीमत है कि निकोल रिची को कुछ हुआ नहीं. इस हादसे के वीडियो को निकोल रिची ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा है. निकोल रिची ने लिखा, 'अभी तक 40वां साल फायर जा रहा है.' निकोल रिची के दोस्तों और फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. कोई हंस रहा है तो कोई उन्हें हॉट बता रहा है. 

Advertisement
निकोल रिची निकोल रिची

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • निकोल रिची के बालों में लगी आग
  • निकोल ने शेयर किया वीडियो
  • निकोल रिची ने मनाया 40वां जन्मदिन

अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची ने हाल ही में अपने 40वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया है. सेलिब्रेशन के दौरान निकोल के साथ एक हादसा भी हुआ. असल में निकोल रिची अपने जन्मदिन की पार्टी में केक में लगी मोमबत्तियों को बुझा रही थीं कि तभी उनके बालों ने आग पकड़ ली. इसे उनके साथ के लोगों ने बुझाया.

निकोल के बालों में लगी आग

Advertisement

गनीमत है कि निकोल रिची को कुछ हुआ नहीं. इस हादसे के वीडियो को निकोल रिची ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ एक मजाकिया कैप्शन भी लिखा है. निकोल रिची ने लिखा, 'अभी तक 40वां साल फायर जा रहा है.' निकोल रिची के दोस्तों और फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. कोई हंस रहा है तो कोई उन्हें हॉट बता रहा है. निकोल का वीडियो धड़ल्ले से वायरल भी हो रहा है.

इस दर्दनाक तकलीफ से गुजर रही थीं अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन, सर्जरी के बाद निकलना पड़ा गर्भाशय

निकोल रिची के पति जोएल मैडेन ने भी कमेंट किया और लिखा, 'यह हॉट है.' वहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एलेन पोम्पी ने कमेंट किया, 'हैप्पी बर्थडे, उम्मीद करती हूं तुम ठीक हो.' वहीं Antoni Porowski ने लिखा, 'मुझे हंसते हुए बुरा लगा रहा है, मुझे माफ कर दो, हैप्पी बर्थडे.' सिंगर Kelly Rowland ने लिखा, 'मेरी तो दिल ही बैठ गया.'

Advertisement

बता दें कि निकोल रिची को रियलिटी सीरीज द सिंपल लाइफ से पहचान मिली थी. इसमें वह अपनी बचपन की दोस्त और फेमस हॉलीवुड पर्सनालिटी पेरिस हिलटन संग नजर आई थीं. निकोल रिची की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पति जोएल मैडेन को 2006 में डेट करना शुरू किया था. इसके बाद साल 2010 में दोनों ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement