हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने हाल ही में एक इंटरव्यू अटेंड किया जहां वे अपने भाईयों जो जोनस और केविन जोनस के साथ पहुंचें. इस दौरान उन्होंने अपने सबसे छोटे भाई फ्रैंकलिन जोनस के बारे में कुछ ऐसे राज खोले जो बेहद चौंकाने वाले थे. जोनस ब्रदर्स ने भाई फ्रैंकलिन का ड्रग्स और ड्रिंक्स से जूझने वाले फेज पर सीक्रेट खोला. उन्होंने यह भी बताया कि फ्रैंकलिन को अपनी जिंदगी से नफरत होने लगी थी और उसने अपने आप को मारने की भी कोशिश की थी.
जब खुद को मारना चाहते थे फ्रैंकलिन
यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में फ्रैंकलिन के एक टिकटॉक वीडियो के बारे में बताया है. इस वीडियो में फ्रैंकलिन ने कहा था- 'ये कोई सफाई नहीं है, मैं किसी दिन और भी गंभीर तरीके से इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा. खैर, बहुत छोटी उम्र से ही मैं पीने और ड्रग्स की लत से दूर होने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता था और जीना नहीं चाहता था. मैंने कई सालों बाद गलती से ही सही पर खुद को मारने की कोशिश की थी, ऐसा भी समय आया जब मैं ये सच में चाहता था और फिर बीच में कुछ आ गया'.
आगे फ्रैंकलिन ने अपनी वीडियो को जारी रखते हुए कहा- 'मैं इस बात का हमेशा एहसानमंद रहूंगा कि आज मैं जिंदा हूं क्योंकि अब मेरी दुनिया बहुत ही खूबसूरती से बदल चुकी है, मैं अब वो इंसान नहीं रहा. मैं आभारी हूं कि आज मैं सांस ले रहा हूं और खुश हूं'.
निक जोनस को फ्रैंकलिन का भाई कहा जाता है
मालूम हो निक, जो और केविन जोनस म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलिब्रिटीज हैं वहीं उनका भाई फ्रैंकलिन टिकटॉक स्टार हैं. टिकटॉक पर उनके फॉलोअर्स की तादाद अच्छी खासी है. प्रियंका चोपड़ा जोनस भी फ्रैंकलिन की फॉलोअर हैं और उनके काम को पसंद करती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से कई बार निक जोनस को फ्रैंकलिकन का भाई भी कहा जाता है. निक, जो और केविन अपने भाई फ्रैंकलिन से बहुत प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए वे फ्रैंकलिन के लिए अपने प्यार को जताते रहते हैं.
aajtak.in