किम कर्दाशियां ने की फोटोग्राफर की मदद, द‍िए 17 लाख रुपये

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट ने एक कार दुर्घटना में घायल हुए अपने निजी फोटोग्राफर के परिवार की आर्थिक मदद की है.

Advertisement
पति कान्ये वेस्ट संग किम पति कान्ये वेस्ट संग किम

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट ने एक कार दुर्घटना में घायल हुए अपने निजी फोटोग्राफर के परिवार को 25,000 डॉलर (तकरीबन 17 लाख 46 हजार रुपये) देकर उनकी मदद की है. पिछले महीने सड़क हादसे में स्टार जोड़ी के फोटोग्राफर मार्कस हाइड के सिर में चोट आई, जिसके बाद वह अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.

Advertisement

वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, हाल ही में धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन 'गोफंडमी साइट' लॉन्च किया गया, जिससे उनका इलाज और उनके परिवार की मदद हो सके.

हाइड के प्रचार पेज में पोस्ट किया गया, "जैसा कि सभी जानते हैं कि अक्टूबर के अंत में मार्कस हाइड गंभीर कार दुर्घटना में घायल हुए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके ठीक होने में लंबा समय लगेगा."

उन्होंने कहा, "यदि आपके पास दान करने के लिए थोड़ा धन है, चाहे कितना भी कम हो, उसका इस्तेमाल किया जाएगा. इससे मार्कस और उनके परिवार की उनके बुरे वक्त में मदद होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement