हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड और रैपर कान्ये वेस्ट मुश्किलों में फंस गए हैं. स्पोर्ट्सवेयर कंपनी एडीडास (Adidas) ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला किया है. ये फैसला कान्ये के खिलाफ शोषण की शिकायत के बाद लिया गया है. रैपर पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी की मीटिंग्स के दौरान स्टाफ को अडल्ट फिल्में दिखाई.
कान्ये वेस्ट पर लगा इल्जाम
कान्ये वेस्ट, रैपर के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं. एडीडास के साथ कान्ये वेस्ट की पार्टनरशिप 1.5 बिलियन डॉलर की हुई थी. उनके डिजाइन किए सामान को Yeezy x Adidas नाम से बेचा जा रहा था. हालांकि कान्ये वेस्ट के ट्वीट स्कैंडल के बाद कंपनी ने इस पार्टनरशिप को खत्म करने का ऐलान किया था. अब एडीडास के एक स्टाफ मेम्बर ने गुमनाम लेटर भेजकर कान्ये वेस्ट पर गंभीर आरोप लगाया है.
स्टाफ के मेम्बर ने अपनी शिकायत में बताया है कि कान्ये वेस्ट ने स्टाफ के लोगों को अडल्ट कंटेंट दिखाया. इतना ही नहीं, जॉब इंटरव्यू के दौरान वो लोगों को अपनी एक्स वाइफ किम कर्दाशियां की इंटीमेट फोटो भी दिखाते थे. शख्स का कहना है कि एडीडास के मैनेजमेंट ने वेस्ट के 'अजीब और परेशान करने वाले व्यवहार' को नजरअंदाज किया. लेटर में शख्स ने कहा कि एडीडास ने अपना मोरल कम्पस बंद कर लिया था. उन्होंने अपने कर्मचारियों को सालों से चल रही वर्बल अब्यूज, अश्लील हरकतों और परेशान करने वाले अटैक से नहीं बचाया.
कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
एडीडास ने अपने बयान में कहा कि अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि गुमनाम लेटर में लिखी बातें सच हैं या नहीं. लेकिन उन्होंने इन इल्जामों को गंभीरता से लिया है. कान्ये वेस्ट पर लगे सभी इल्जामों पर कार्यवाही करने के लिए उन्होंने स्वतंत्र जांच शुरू करने का फैसला किया है.
बताया जाता है कि साल 2017 में कान्ये वेस्ट, एडीडास की डिजाइन टीम की एक महिला स्टाफ मेम्बर पर बुरी तरह चिल्लाए थे. उनका कहना था कि स्टाफ मेम्बर की बनाई Yeezy स्नीकर उनके स्टैन्डर्ड की नहीं है. इसके बाद उन्होंने महिला को कुछ अपशब्द भी कहे थे.
पहले ही सब खो चुके हैं कान्ये
अक्टूबर 2022 में कान्ये वेस्ट ने एक विवादित ट्वीट के चलते काफी कुछ खो दिया था. अपने अजीब और हिंसक व्यवहार के लिए जाने वाले वेस्ट ने यहूदियों के विरोध में ट्वीट लिखा था. इस ट्वीट पर जबरदस्त हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. साथ ही उनका विरोध भी हुआ. जनता के गुस्से को देखते हुए कान्ये वेस्ट के खिलाफ बड़ी कंपनियां खड़ी हो गई थीं. दुनिया के बड़े ब्रांड्स एडीडास, बलेंसीआगा, गैप और वोग ने रैपर से अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली थीं. इसके चलते रैपर को एक दिन में 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
aajtak.in