ट्रंप ने Twitter पर जिस मॉडल को किया था ब्लॉक, उसे फॉलो कर रहे जो बाइडेन, लेकिन आया ट्विस्ट

डोनाल्ड ट्रम्प के समय में Chrissy Teigen ने उनके खिलाफ कई ट्वीट किए थे, जिसके चलते वह पिछले चार सालों से राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक थीं. जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिसी ने उन्हें ट्वीट कर अनब्लॉक करने के लिए कहा था.

Advertisement
Chrissy Teigen और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन Chrissy Teigen और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड की पत्नी और मशहूर मॉडल Chrissy Teigen को अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति (Potus) ने ट्विटर पर क्रिसी को अनफॉलो किया है. हालांकि इस बार क्रिसी ने खुद ही राष्ट्रपति से ऐसा करने के लिए कहा था. मंगलवार को कि‍सी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से ट्विटर पर एक अनोखी रिक्वेस्ट की थी. 

Advertisement

क्रिसी ने की थी बाइडन ने विनती 

क्रिसी ने एक ट्वीट के जरिए जो बाइडन से कहा था कि वह मॉडल को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से अनफॉलो कर दें. क्रिसी ने ट्वीट किया, ''जबसे Potus ने मुझे फॉलो किया है मैंनेे कुछ ही ट्वीट किए हैं. लेकिन अगर मुझे मेरी तरह ट्वीट करने हैं तो मुझे आपसे विनती करनी होगी कि कृपया आप मुझे अनफॉलो कर दें. इसमें आपका कोई दोष नहीं है, ये बस मेरी विनती है.''

ट्रम्प ने किया था क्रिसी को ब्लॉक 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के समय में Chrissy Teigen ने उनके खिलाफ कई ट्वीट किए थे, जिसके चलते वह पिछले चार सालों से राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक थीं. जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिसी ने उन्हें ट्वीट कर अनब्लॉक करने के लिए कहा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ''हेलो जो बाइडन मैं राष्ट्रपति के द्वारा पिछले चार साल से ब्लॉक हूं क्या आप कृपया मुझे फॉलो कर सकते हैं.'' क्रिसी के इस ट्वीट को मानते हुए जो ने POTUS के अकाउंट से उन्हें फॉलो कर दिया था. 

Advertisement

हालांकि अब क्रिसी का मन बदल गया है और वह खुलकर अपने मन की बात ट्विटर पर रखना चाहती हैं, जो शायद वह राष्ट्रपति के उन्हें फॉलो करते हुए नहीं कर सकती थीं. राष्ट्रपति के उन्हें अनफॉलो करने के बाद उन्होंने खुश जताते हुए लिखा था कि अब वह आजाद हैं. साथ ही उन्होंने कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था, जो दिखता है कि अब उन्हें अपनी भाषा के इस्तेमाल से ज्यादा पहले सोचना नहीं पड़ेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement