होली का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है होली गानों की भी धूम मची है. बैक टू बैक होली सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. अब भोजपुरी सिनेमा से एक और गाना रिलीज हुआ है. देसी स्टार समर सिंह का होली सॉन्ग 'सड़ीया लेके गड़ीया धरिहा' गदर मचाए हुए है.
समर सिंह के होली सॉन्ग ने मचाई धूम
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. समर सिंह के साथ कविता यादव ने इस गाने को गाया है. लिरिक्स आलोक यादव और म्यूजिक आलोक मनोज के हैं. इस धमाकेदार गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. एक्ट्रेस शालिनी के लटकों झटकों ने इस गाने को और भी मजेदार बना दिया है. हर फ्रेम में शालिनी स्टनिंग लगी हैं. ऊपर से उनके ठुमकों के क्या ही कहने.
India's Got Talent: कंटेस्टेंट्स के पैरों पर जैकी श्रॉफ ने रख दिया सिर, आखिर ऐसा क्या हुआ?
ये गाना सुनने के बाद आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे. गाने में समर सिंह और शालिनी लव बर्ड्स बने हैं. दोनों की केमिस्ट्री धमाल बेमिसाल है. जैसे कि गानों के बोल से ही पता चलता है शालिनी होली फेस्टिवल पर अपने परदेसी साजन के आने का इंतजार कर रही हैं. वे समर के सामने साड़ी की डिमांड रख रही हैं. शालिनी का डांस और उनके एक्सप्रेशशन को देखना फैंस के लिए ट्रीट है.
जब 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस पर किया गया 16 बार चाकू से वार, दिल दहला देगी सच्ची घटना
समर सिंह के गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप भी अपने लव्ड वन्स का होली पर इंतजार कर रहे हैं और उनसे गिफ्ट्स की इन रिटर्न मांग कर रहे हैं. तो य गाना बिल्कुल भी मिस न करें. ये होली सॉन्ग आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.
aajtak.in