बेटी का इलाज कराने गई एक्ट्रेस, पता चला हो गया है कैंसर, फौरन कराई सर्जरी

एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले को स्किन कैंसर हुआ था. उन्होंने अस्पताल से ऑपरेशन के बाद की अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया अच्छी बात ये रही कि उन्हें जल्द ही basal cell Carcinoma के बारे में पता चला. इसलिए डॉक्टर्स ने तुरंत उनका कैंसर रिमूव किया.

Advertisement
 क्रिस्टी ली ब्रिंकले क्रिस्टी ली ब्रिंकले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने फैंस को बुरी खबर सुनाई है. 70 साल क्रिस्टी को स्किन कैंसर हुआ. एक्ट्रेस को लेकर सामने आई इस न्यूज ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. उन्होंने फैंस संग अपनी हेल्थ जर्नी शेयर की. ये भी बताया कैसे उन्हें इस बीमारी का पता चला.

एक्ट्रेस को हुआ स्किन कैंसर
एक्ट्रेस ने अस्पताल के बेड से ऑपरेशन के बाद की अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा. उन्होंने बताया अच्छी बात ये रही कि उन्हें जल्द ही basal cell Carcinoma के बारे में पता चला. इसलिए डॉक्टर्स ने तुरंत उनका कैंसर रिमूव किया. तस्वीर में क्रिस्टी के माथे पर ऑपरेशन के बाद लगी पट्टी देखी जा सकती है. एक्ट्रेस ने फैंस को बताया धूप से स्किन का बचाव कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. पहले उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया था. लेकिन अब वो  SPF 30 यूज कर रही हैं. लॉन्ग स्लीव्स के कपड़े और चौड़ी हैट पहनेंगी. नियमित रूप से फुल बॉडी चैकअप कराएंगी.

Advertisement

क्रिस्टी खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उनका कैंसर तुरंत डिटेक्ट हो गया. वो अपनी बेटी के साथ उसके चैकअप के लिए गई थीं. उनका डॉक्टर के पास कोई अपॉइनंटमेंट नहीं था. उन्होंने खुद से डॉक्टर से उनके चेहरे पर आए छोटे धब्बों की जांच करने को कहा. इन धब्बों को एक्ट्रेस ने फाउंडेशन लगाते वक्त भी महसूस किया था. डॉक्टर ने जैसे ही देखा वो तुरंत समझ गए कि इसे बायोप्सी (आपरेशन के जरिए खास हिस्से को हटाने की प्रक्रिया) की जरूरत है. डॉक्टर ने तुरंत ट्रीटमेंट किया. अपनी पोस्ट में क्रिस्टी ने डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है. फैंस ने एक्ट्रेस के अच्छी सेहत की दुआ की है.

सबसे खूबसूरत महिला हैं क्रिस्टी

70 साल की उम्र में भी क्रिस्टी स्टनिंग दिखती हैं. वो अपनी एलिगेंस और ग्रेस के लिए फैंस के बीच फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. सुपरमॉडल ने इंस्टा पर जश्न की ढेरों तस्वीरें शेयर की थीं. वो एक्ट्रेस, मॉडल और एंटरप्रन्योर हैं. वो 500 से ज्यादा मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं. क्रिस्टी मल्टीटैलेंटेड हैं. उन्हें मोस्ट अट्रैक्वटिव वूमन ऑफ ऑल टाइम का टैग मिला हुआ है. उनकी 4 बार शादियां हुई हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement