The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सिनेमाघरों में बेशुमार प्यार मिल रहा है. कम बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीत रही है और सफलता का इतिहास भी बनता दिख रहा है. बहुत सारे कश्मीरी पंडित इस फिल्म के माध्यम से अपने दर्द को वापस महसूस कर रहे हैं, लोगों के दिलों में भावनाओं का ज्वार फूट रहा है. आजतक पर 'द कश्मीर फाइल्स' की स्टार कास्ट जुड़ी और फिल्म और इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान खुद कश्मीरियों से उनकी कहानी सुनकर अभिनेता अनुपम खेर भावुक हो गए और वो रोने लगे. देखिए ये वीडियो.