फ़िल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तरह उनके साथ भी कई संदिग्ध चीजें घट रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें लिफ्ट की जगह सीढ़ियों से जाने को कहता है. 22 जुलाई को मुंबई में तनुश्री दत्ता ने कुछ ऑनलाइन सामान मंगवाया था जिसे लेकर डिलीवरी बॉय सीधा तनुश्री दत्ता के घर चला गया था, जिसके बाद उनका रोते हुए वीडियो भी सामने आया था.