उत्तर प्रदेश के बरेली में 12 सितंबर को तड़के दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी के घर पर बाइक सवारों ने फायरिंग की. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी कि "ये तो सिर्फ ट्रेलर है. अगर किसी ने सनातन धर्म का अपमान किया तो नतीजे भुगतने होंगे." यह मामला धर्मगुरु अनिरुद्ध आचार्य के महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसका विरोध दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने किया था.