एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्रिसमस के मौके पर काफी कुछ घटा. बॉलीवुड में पिछले 20 दिनों से सिर्फ 'धुरंधर' की ही धूम मची हुई है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम का इंटरव्यू काफी वायरल हुआ, जिसमें वो आदित्य संग अपनी सिंपल वेडिंग पर बात कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी पहाड़ों में बिना किसी प्रपोजल के हुई थी. वहीं, 'धुरंधर' की सक्सेस के बावजूद रणवीर सिंह को 'डॉन 3' से बाहर का रास्ता दिखाया गया. पहले खबर थी कि उन्होंने फिल्म को छोड़ा. लेकिन फिर सूत्रों ने दावा किया कि उन्हें मेकर्स ने बाहर किया.
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा...' में सलमान खान का आइकॉनिक गाना 'साजन जी घर आए' है, जिसे देखकर फैंस का सिर चक्कर खा गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर को जमकर ट्रोल करना शुरू किया.
धुरंधर में अक्षय खन्ना ने गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल प्ले किया था. उनपर इस किरदार को ग्लोरिफाई करने के आरोप लगे, लेकिन अभिनेता नवीन कौशिक ने इसे खारिज किया.
डेट नाइट पर हार्दिक-माहिका, भीड़ में किया प्रोटेक्ट, एक-दूजे का हाथ थामे दिखा कपल
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए, जिसमें वो काफी प्रोटेक्टिव नजर आए. भीड़ में भी हार्दिक अपनी GF माहिका को सपोर्ट किया, जिसमें उनकी तारीफ भी हुई.
तान्या मित्तल को बॉडीशेम कर बुरी फंसी एक्ट्रेस, काम से लिया ब्रेक, बोली- गुस्सा...
जॉनी लीवर की बेटी ने तान्या मित्तल का एक वीडियो में मजाक उड़ाया था. उनपर लोगों ने बॉडीशेमिंग का आरोप लगाया. जिसके बाद अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया से ब्रेक की अनाउंसमेंट की.
'धुरंधर' एक्ट्रेस ने कराई लिप-नोज सर्जरी, बदला लुक, दिया गोल-मोल जवाब
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का बदला हुआ लुक काफी वायरल रहा. उनकी पुरानी और हाल ही में खींची गई तस्वीरों में लिप्स और नोज की सर्जरी साफी देखी गई. क्रिस्टल को हाल ही में 'धुरंधर' में भी देखा गया.
aajtak.in