'धुरंधर' एक्ट्रेस ने कराई लिप-नोज सर्जरी, बदला लुक, दिया गोल-मोल जवाब

25 Dec 2025

Photo: Instagram @krystledsouza

फिल्म 'धुरंधर' में आइटम नंबर 'शरारत' फैन्स की जुबान पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इसपर थिरकता नजर आ रहा है. रील्स बना रहा है. 

क्रिस्टल ने कराई सर्जरी

Photo: Instagram @krystledsouza

इस गाने में एक्ट्रेस आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने कहर ढा दिया है. जिस तरह से बॉडी को मूव करते हुए दोनों  डांस नंबर किया है, वो काबिले-तारीफ है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

काफी समय से चर्चाएं हैं कि क्रिस्टल ने अपने लुक्स बदले हैं. पहले सो वो ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं और ये सारा कमाल सर्जरी का है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

हाल ही में फिल्मी मंत्रा मीडिया संग बातचीत में क्रिस्टल ने इसका जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- सच कहूं अगर आप मेरे से पूछोगे तो मैंने एक भी सर्जरी नहीं कराई है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

हां, मैं एक डॉक्टर के पास जरूर गई थी, जहां मुझे लगा कि मेरे कुछ फीचर्स को मुझे बेहतर करना चाहिए तो मैंने वो कराया है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

और इसमें परेशानी क्या है? जैसे आपके बाल सफेद हो जाते हैं तो उन्हें आप कलर करते हो. तो मैंने भी खुद को प्रेजेन्टेबल दिखाने के लिए अपने लुक्स बेहतर किए हैं.

Photo: Instagram @krystledsouza

मैं रोज सुबह उठकर खुद को खूबसूरत देदखना चाहती हूं. कॉन्फिडेंट महसूस करना चाहती हूं कि चलो मैं अच्छी दिख रही हूं. तो उन सब फीलिंग के लिए मैंने अपने लुक्स को थोड़ा बदला है बस.

Photo: Instagram @krystledsouza