डेट नाइट पर हार्दिक-माहिका, GF को भीड़ में किया प्रोटेक्ट, एक-दूजे का हाथ थामे दिखा कपल

25 DEC 2025

Photo: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा की जोड़ी इन दिनों इंटरनेट पर छाई रहती है. दोनों जब भी साथ में दिखते हैं, पैप्स उन्हें घेर लेते हैं.

माहिका संग दिखे हार्दिक

Photo: Instagram @hardikpandya93

बीती रात कपल ने डेट नाइट एंजॉय की. पैप्स और फैंस ने जैसे ही क्रिकेटर को स्पॉट किया, वो फोटो के लिए बोलने लगे.

Photo: Screengrab

हार्दिक ने सबसे पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड को सुरक्षित गाड़ी में बैठाया. वो माहिका को हाथ पकड़कर गाड़ी तक छोड़ने गए.

Photo: Screengrab

उनका ये प्रोटेक्टिव साइड फैंस को काफी पसंद आया. सोशल मीडिया यूजर्स क्रिकेटर को परफेक्ट बॉयफ्रेंड बता रहे हैं. 

Photo: Screengrab

गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाने के बाद हार्दिक ने फैंस को पोज दिए. इसके बाद वो भी गाड़ी में बैठे और वहां से निकले.

Photo: Social Media

कुछ दिन पहले माहिका को पैप्स ने घेर लिया था. माहिका के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें उन्हें कैमरामैन ने गलत तरीके से कैप्चर किया था.

Photo: Screengrab

ये वीडियोज देखकर क्रिकेटर का गुस्सा भड़का था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखकर गर्लफ्रेंड का ऊप्स मोमेंट बनाने पर क्लास लगाई थी.

Photo: Screengrab

ये भी वजह रही कि हार्दिक ने बीती रात सबसे पहले माहिका को गाड़ी तक प्रोटेक्ट किया. उन्हें बैठाने के लिए बाद खुद गाड़ी में बैठे.

Photo: Screengrab

माहिका ब्लैक ड्रेस में हमेशा की तरह स्टनिंग लगीं. इन दिनों अक्सर वो और हार्दिक स्पॉट होते हैं. उनकी रोमांटिक फोटोज वायरल रहती हैं.

Photo: Instagram @hardikpandya93