25 Dec 2025
Photo: Instagram @its_jamielever
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से कुछ समय का ब्रेक लिया है. इसके पीछे की वजह तान्या मित्तल हैं.
Photo: Instagram @its_jamielever
दरअसल, जेमी ने हाल ही में तान्या मित्तल का एक मिमिक्री वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो उन्हें इनडायरेक्टली बॉडीशेम करती नजर आई थीं.
Photo: Instagram @its_jamielever
जेमी को तान्या के चाहने वालों ने जमकर ट्रोल किया, जिसके बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेना सही समझा.
Photo: Instagram @its_jamielever
जेमी ने लिखा- जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वो जानते हैं कि मुझे अपने काम से कितना प्यार है. और मैं कितनी शिद्दत के साथ ये काम करती हूं.
Photo: Instagram @its_jamielever
मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि लोगों की जिंदगी में खुशी लेकर आ सकी. और इतने सालों में मुझे जो लोगों ने प्यार दिया है, वो अद्भुत दिखा है.
Photo: Instagram @its_jamielever
मैंने इस जर्नी में सीखा है कि हर कोई आपको आपकी इस जर्नी में सहारा नहीं देता है. या आपके साथ हंसता नहीं है. हाल ही में हुए एक इवेंट ने मुझे ये अहसास कराया कि मैं अपने आप को खो चुकी हूं.
Photo: Instagram @its_jamielever
और ये रिफ्लेक्शन से सामने आया है, न कि गुस्सा से. मैं वही करती रहूंगी जो करती आई हूं. पर अभी के लिए मैं ब्रेक ले रही हूं. जिससे मैं आराम कर सकूं और रीसेट भी. अगले साल मिलते हैं.
Photo: Instagram @its_jamielever