#PathaanTeaser हो रहा ट्रेंड, शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज होगा पठान का टीजर?

2 नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन है. फैंस दावा करने लगे हैं कि 2 नवंबर को पठान डे सेलिब्रेट होगा. इस दिन शाहरुख फैंस को ट्रीट देने के लिए मूवी की झलक फैंस को दिखाएंगे. ट्विटर पर पठान टीजर फैंस ट्रेंड करा रहे हैं. पठान का टीजर कब रिलीज होगा इस पर अभी मेकर्स की तरफ से बयान नहीं आया है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 3 सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इसकी भरपाई वे 2023 में करने वाले हैं. अगले साल शाहरुख खान पठान के साथ धमाकेदार वापसी करेंगे. 2023 की ये उनकी पहली रिलीज है जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. फैंस को पठान के पोस्टर के बाद इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार है. दावा है फैंस को 2 नवंबर को खास ट्रीट मिलेगी.

Advertisement

कब आएगा पठान का टीजर?

ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर बना बज कहता है. 2 नवंबर को किंग खान का जन्मदिन है. ट्विटर पर फैंस दावा करने लगे हैं कि 2 नवंबर को पठान डे सेलिब्रेट होगा. इस दिन शाहरुख फैंस को ट्रीट देने के लिए मूवी की झलक फैंस को दिखाएंगे. ट्विटर पर पठान टीजर फैंस ट्रेंड करा रहे हैं. पठान का टीजर कब रिलीज होगा इस पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. पर जिस तरह से फैंस टीजर रिलीज किए जाने की डिमांड कर रहे हैं उसे देखकर हो सकता है मेकर्स किंग खान फैंस को पठान की शानदार झलक 2 नवंबर को दिखा दें.

शाहरुख के जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को गिफ्ट

एक यूजर लिखता है- 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है और कंफर्म है कि पठान का टीजर रिलीज होगा. शाहरुख के फैंस इमोशनल हैं. अपना टाइम शुरू, शाहरुख किंग ऑफ बॉलीवुड. दूसरे ने लिखा- पठान का टीजर आने वाला है 2 हफ्तों में. फैंस की एक्साइटमेंट देख आप भी क्रेजी हो जाएंगे. किंग खान फैंस की ये दीवानगी बताती है कि कितनी शिद्दत से फैंस शाहरुख को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. यूजर्स ने अभी से दावा कर दिया है कि पठान का टीजर 24 घंटे में 100 मिलियन पार करेगा. 

Advertisement

अगले साल रिलीज होगी पठान

किंग खान फैंस की फिंगर्स क्रॉस्ड हैं और 2 नवंबर का इंतजार है. बात करें मूवी पठान की तो, इसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. जॉन अब्राहम का भी अहम रोल दिखेगा. पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. सबसे खास बात ये है कि पठान में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे. पठान के बाद शाहरुख खान की मूवी जवान और डंकी रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement