90s के दौर में बड़े स्टार रहे गोविंदा को लोग उनकी कॉमेडी और डांस के लिए हमेशा याद रखते हैं. 'दूल्हे राजा', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1' और कई जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा का सेन्स ऑफ ह्यूमर रियल लाइफ में भी बहुत करारा रहा है.
सलमान खान की शादी पिछले 30 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक हॉट टॉपिक रही है. इस साल 58 साल के होने जा रहे सलमान अभी तक अविवाहित हैं. मगर उनके अफेयर्स के चर्चे खूब रहे हैं. सलमान के गेम शो '10 का दम' पर पहुंचे गोविंदा ने एक बार इस टॉपिक पर अपने कॉमेडी से बड़ा माहौल जमाया था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
गोविंदा ने बताया सलमान ने क्यों नहीं की शादी
2013 में गोविंदा और उनके साथ कई हिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर डेविड धवन '10 का दम' पर पहुंचे थे. दोनों ने मिलकर शादी के टॉपिक पर सलमान की खूब फिरकी ली थी.
शो पर सलमान ने रिवील किया कि वो गोविंदा के साथ मिलकर डेविड धवन की फिरकी लेने वाले थे. मगर उल्टा गोविंदा ने डेविड के साथ मिलकर उन्हीं की फिरकी लेनी शुरू कर दी. इस बात पर गोविंदा ने अपने ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ कहा, 'ये चलेगा अभी... पॉलिटिक्स है पॉलिटिक्स!'
इसके बाद डेविड ने गोविंदा से पूछा, 'ये (सलमान) शादी क्यों नहीं कर रहा?' गोविंदा ने फिर मजेदार अंदाज में जवाब दिया, 'अच्छा भला खूबसूरत लग रहा है, प्रॉब्लम क्या है!' इसपर डेविड बोले, 'हर 6 महीने में एक बम फोड़ता है कि अभी शादी होने वाली है, फिर भी नहीं होती.'
गोविंदा ने सलमान के अफेयर्स के चर्चों पर हिंट करते हुए कहा, 'हर 6 महीने में कुछ नया कारनामा होता है न!' जब डेविड ने पूछा, 'अभी कोई चांस है?' तो गोविंदा ने हंसते हुए कहा, 'अरे खूबसूरत तो लग रहा है अच्छा भला यार!' डेविड ने अपने सवाल खत्म करते हुए बोले, 'अकेले ही रह तू.'
गोविंदा ने सुनाया शादी वाला जोक
अपने दोनों बॉलीवुड कलीग्स के फिरकी लेने पर सलमान लगातार हंसते ही रहे. गोविंदा ने अपने कॉमेडी के पिटारे से एक जोक सुनाते हुए आगे कहा, 'एक मशहूर जोक है न, किसी ने किसी से कहा- 'भई आपकी पत्नी आपसे ज्यादा खूबसूरत है.' तो वो आदमी बोला- 'प्रॉब्लम ये है कि मेरी पत्नी की कोई पत्नी नहीं है!''
इस जोक पर सलमान और डेविड के साथ-साथ सेट पर मौजूद ऑडियंस भी बहुत जोर से हंसने लगी. सलमान ने हंसते हुए गोविंदा को इशारा करके जताया कि उन्हें जोक बहुत पसंद आया है.
गोविंदा की बात करें तो वो फिलहाल मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मंगलवार को सुबह उनके साथ एक हादसा हो गया, जिसमें उनके हाथ से उनकी गन छूटकर गिरी और मिसफायर हो गया. गोविंदा की अपनी ही गन से चली गोली उनके पैर में जा लगी और उन्हें घायल अवस्था में पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया.
डॉक्टर्स ने तुरंत ऑपरेशन करके गोली निकाल दी और इस हादसे के कुछ घंटों में ही गोविंदा की स्थिति बेहतर हो गई. अपने फैन्स के नाम हॉस्पिटल से एक ऑडियो मैसेज शेयर करते हुए गोविंदा ने कहा कि अब वो ठीक हैं. उन्हें गुरूवार तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
aajtak.in