जब कर्ज चुकाने को रुबीना दिलैक ने मांगी थी प्रोड्यूसर्स से सैलरी, ये थी वजह

एक रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना को शो में अहम किरदार दिया गया था और अपने एग्रीमेंट में एक खास क्लॉज की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ा था. इस क्लॉज में लिखा था कि एक्ट्रेस को पेमेंट तभी की जाएगी जब वह 90 दिन तक काम करेंगी.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विजेता बनीं और तब उतार चढ़ावों भरे सफर के बाद वह आखिरकार इस शो को जीत पाने में कामयाब रही हैं. रुबीना दिलैक भले ही छोटे पर्दे पर काफी पॉपुलर रही हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी जिंदगी में आर्थिक दिक्कतों का सामना किया है. बात साल 2008 की है जब रुबीना ने टीवी शो छोटी बहू से डेब्यू किया था. उन्होंने शो के मेकर्स से अपील की थी कि वह उनकी सैलरी दे दें क्योंकि उन्हें अपने बिल भरने हैं और उधार चुकाना है.

Advertisement

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना को शो में अहम किरदार दिया गया था और अपने एग्रीमेंट में एक खास क्लॉज की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ा था. इस क्लॉज में लिखा था कि एक्ट्रेस को पेमेंट तभी की जाएगी जब वह 90 दिन तक काम करेंगी. इसी दौरान रुबीना आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही थीं. इसी क्लॉज की वजह से एक्ट्रेस ने मेकर्स से अपील की थी कि वो उनकी सैलरी उन्हें दे दें, बाद में मामला इतना बढ़ा कि साल 2010 में रुबीना ने ये शो छोड़ दिया और ये शो बंद हो गया.

शो में उन्होंने राधिका शास्त्री की भूमिका निभाई थी. वो इस शो में अविनाश सचदेवा के अपोजिट नजर आई थीं. रुबीना अपने काम और किरदार के चलते बहुत तेजी से पॉपुलर हुई थीं और इसी वजह से उन्हें इस शो के दूसरे सीजन में भी कास्ट किया गया जो कि साल 2011-2012 में प्रसारित किया गया था. उनका काम ही था जिसके चलते उन्हें काम लगातार मिलता गया और वह स्मॉल स्क्रीन पर पॉपुलर हो गईं.

Advertisement

कहां इस्तेमाल करेंगी जीती हुई रकम?

बिग बॉस सीजन 14 की विजेता बनने के बाद से रुबीना काफी ज्यादा चर्चा में हैं. बिग बॉस में जीती गई 36 लाख रुपये की धनराशि का रुबीना क्या करेंगी ये उन्होंने नहीं बताया है लेकिन जानकारी के मुताबिक वह इस पैसे को किसी भलाई के काम में इस्तेमाल में करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह शिमला के विकास में पैसे का इस्तेमाल करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement