सलमान का नाम ल‍िए ब‍िना बोले विवेक- 'खत्म हो गया सब, क्योंकि कुछ लोगों ने कहा तुम काम नहीं कर पाओगे'

2003 में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विवेक ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप के चलते, सलमान ने उन्हें धमकी दी है. ऐश्वर्या से सलमान का ब्रेकअप बहुत विवादों में रहा था और उनसे जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती थीं. मगर इसके बाद विवेक को अच्छा काम मिलना बंद हो गया.

Advertisement
विवेक ओबेरॉय, सलमान खान विवेक ओबेरॉय, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने 2002 में में बॉलीवुड डेब्यू किया और आते ही इंडस्ट्री में छा गए. दो साल के अंदर 'कंपनी', 'रोड', 'दम' और 'युवा' जैसी बेतरीन फिल्में करने वाले विवेक को एक समय बॉलीवुड का अगला बड़ा स्टार माना जाने लगा था. लेकिन फिर एकदम से उनका करियर नीचे की तरफ जाता गया. और एक समय ऐसा आया जब विवेक का चेहरा बड़ी फिल्मों में दिखना ही बंद हो गया. 

Advertisement

अब विवेक ने कहा है कि उनका करियर उस एक प्रेस कांफ्रेंस से पहले अच्छा चल रहा था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाया था. विवेक ने इस मामले में 'विक्टिम' बन जाने के बारे में बात की.

'अब तुम्हें काम नहीं करने देंगे'
ब्रूट इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विवेक इंडिया ग्लोबल फोरम, लंदन में एक कन्वर्सेशन का हिस्सा बने दिख रहे हैं. इस बातचीत में विवेक ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मुझे बहुत सक्सेस मिली, मैं अपने करियर में बहुत सारे अवॉर्ड जीत रहा था और अचानक से सब भाप बनकर गायब हो गया. क्योंकि बॉलीवुड में कुछ बहुत पावरफुल लोगों ने तय कर लिया कि 'तुम यहां काम नहीं करोगे, हम ये होने ही नहीं देंगे.' मुझे बहुत फ्रस्ट्रेशन, दर्द और गुस्सा फील हुआ. मुझे एक विक्टिम जैसा लगा. मुझे नहीं पता था कि इन सब चीजों से कैसे डील करना है.' 

आगे विवेक ने बताया कि इस मुश्किल दौर से वो कैसे बाहर निकले. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मां को अपना आइडल मानता हूं. वो मेरी हीरो हैं. और उन्होंने मुझे कहा- 'किसी और का हीरो बनने पर ध्यान लगाओ और तुम्हें हीरो जैसा महसूस होगा, विजेता जैसा महसूस होगा. विक्टिम से हीरो बनने का यही तरीका है कि किसी और के लिए हीरो बन जाओ. तो आपको वो व्यक्ति खोज लेना चाहिए जिसके लिए आप हीरो बन सकें.' 

Advertisement

विवेक और सलमान का पंगा 
2003 में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विवेक ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप के चलते, सलमान ने उन्हें धमकी दी है. ऐश्वर्या से सलमान का ब्रेकअप बहुत विवादों में रहा था और उनसे जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती थीं. 

कुछ साल तक विवेक को डेट करने के बाद ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. 2011 में इस कपल की बेटी आराध्या का जन्म हुआ. जबकि विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की है और इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी है. 

पिछले साल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि 2003 की उस प्रेस कांफ्रेंस के बाद उनके खिलाफ गुटबंदी हुई और इसके लिए 20 साल तक वो बुली किए जाते रहे. विवेक ने बताया था कि एक वक्त ऐसा भी आया जब 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के बाद करीब 14 महीने तक उनके पास एक भी प्रोजेक्ट नहीं था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement