ओलंपिक गेम्स में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत, आमिर खान से फैंस बोले- दंगल 2 की स्क्रिप्ट तैयार सर

सोशल मीडिया पर विनेश के साथ साथ दंगल और आमिर खान भी ट्रेंड कर रहा है. फोगाट परिवार से आने वाली विनेश फोगाट की जीत को देखते हुए यूजर्स आमिर से कह रहे हैं कि- सर दंगल 2 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. विनेश की जर्नी भी काफी इंस्पिरेशनल रही है.

Advertisement
दंगल में आमिर खान, विनेश फोगाट दंगल में आमिर खान, विनेश फोगाट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत की विनेश फोगाट का परचम लहरा रहा है. व‍िनेश फोगाट भारतीय मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी बन गई हैं, जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी. विनेश ने 6 अगस्त को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी. विनेश का नाम इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं फैंस की ओर से एक खास अपील बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से भी की जा रही है. फैंस आमिर से दंगल 2 बनाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

दंगल के बाद दंगल 2!

सोशल मीडिया पर विनेश के साथ साथ दंगल और आमिर खान भी ट्रेंड कर रहा है. फोगाट परिवार से आने वाली विनेश फोगाट की जीत को देखते हुए यूजर्स आमिर से कह रहे हैं कि- सर दंगल 2 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. विनेश की जर्नी भी काफी इंस्पिरेशनल रही है. वो भारत की पहली महिला रेस्लर हैं जो ओलंपिक में गोल्ड मेडल के फाइनल्स में पहुंची हैं. 

आमिर की फेमस फोगाट परिवार की जिंदगी पर बनाई दंगल फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारत से लेकर विदेशों तक में करोड़ों का बिजनेस किया था. फोगाट सिस्टर्स गीता-बबीता फोगाट की जर्नी को दिखाती इस फिल्म के हर कैरेक्टर्स ने लोगों का दिल जीत लिया था. अब यूजर्स की मांग कितनी जायज है और ये कब पूरी हो सकती है- ये तो आमिर डिसाइड करेंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर तो जैसे पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है. यूजर्स का कहना है...

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement