एक्टर वरुण शर्मा की लवस्टोरी में टीवी शो 'कसौटी' बना मददगार, दिलचस्प है किस्सा

वरुण की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वह अपनी लव लाइफ पर खुलकर बोले. उन्होंने बताया कि किस तरह टीवी शो कसौटी जिंदगी की का उनकी लव लाइफ में अहम योगदान रहा है.

Advertisement
वरुण शर्मा वरुण शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा जल्द ही फिल्म रूही में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है अब फैन्स को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. वरुण अब तक कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आए हैं लेकिन बावजूद इसके अपने काम के दम पर उन्होंने वो शोहरत हासिल की है जिसके लिए वह बीते कई सालों से स्ट्रगल कर रहे थे.

Advertisement

वरुण की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वह अपनी लव लाइफ पर खुलकर बोले. उन्होंने बताया कि किस तरह टीवी शो कसौटी जिंदगी की का उनकी लव लाइफ में अहम योगदान रहा है. TOI के साथ बातचीत में वरुण शर्मा ने कहा- स्कूल के दिनों में मुझे एक लड़की अच्छी लगती थी लेकिन वो मोबाइल फोन से पहले का वक्त है. तब लैंडलाइन फोन्स पर बात हुआ करती थी जिस वजह से पेरेंट्स के आसपास होने पर बात करना मुश्किल होता था.

वरुण ने कहा, "किस्मत से मेरी और उसकी मां टीवी शो कसौटी जिंदगी की देखा करती थीं. तो मैं उसे उसी समय पर कॉल करता था. जल्द ही हमने ब्रेक का समय भी पता कर लिया जिससे ब्रेक आने पर हम कॉल रख देते थे और ब्रेक खत्म होने पर दोबारा कॉल कर लेते थे. उस शो ने मेरी लव लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन फिर वो शो खत्म हो गया और मेरी रिलेशनशिप भी खत्म हो गई."

Advertisement

किन फिल्मों में किया है काम?
वरुण शर्मा फिल्म फुकरे के जरिए लोकप्रिय हुए थे. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने चूचा का किरदार निभाया था. इसके बाद वह डॉली की डोली, फ्रायडे, अर्जुन पटियाला और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए. अपकमिंग फिल्म रूही में वह राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में उनके किरदार का नाम परमजीत होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement