वरुण शर्मा को याद आई पहली लव स्टोरी, बोले- कसौटी जिंदगी के साथ मेरा रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था

रियल लाइफ में क्या वरुण शर्मा लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "पिछले लंबे समय से मैं रिलेशनशिप में नहीं आया हूं. लेकिन अगर हम लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप की बात कर रहे हैं तो इस पर मुझे एक पुराना दिचस्प किस्सा याद आता है."

Advertisement
वरुण शर्मा वरुण शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • नए वेब शो 'चुट्जपाह' का हैं वरुण शर्मा हिस्सा
  • सुनाया बचपन की पहली लव स्टोरी का किस्सा

फिल्मों के पॉपुलर कॉमेडियन वरुण शर्मा ने हाल ही में अपने बचपन की लव स्टोरी को याद कर पूरा किस्सा सुनाया. साथ ही उन्होंने बताया कि एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के पहले सीजन के साथ उनका रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था. बता दें कि वरुण शर्मा जल्द ही आने वाले शो 'चुट्जपाह' में लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

रियल लाइफ में क्या वरुण शर्मा लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "पिछले लंबे समय से मैं रिलेशनशिप में नहीं आया हूं. लेकिन अगर हम लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप की बात कर रहे हैं तो इस पर मुझे एक पुराना दिचस्प किस्सा याद आता है." 

वरुण ने बताया पूरा किस्सा
एक्टर ने किस्सा शेयर करते हुए बताया, "स्कूल में मैं एक लड़की को पसंद करता था. तब सेल फोन का जमाना शुरू ही हुआ था और हम लैंडलाइन पर बात करते थे. पैरेंट्स की नजरों के सामने बात करना मुश्किल भी हो जाता था. उस समय उसकी और मेरी मम्मी सीरियल कसौटी जिंदगी की देखती थीं, उस समय मैं और वह एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे. हम दोनों को ब्रेक कब आने वाला है यह भी पता चल जाता था. हमें पता था कि कब फोन काटना है और फिर दोबारा बात करनी शुरू करनी है. मेरी लव लाइफ में उस शो ने एक अहम रोल निभाया है. फिर यह सीरियल खत्म हुआ और मेरा रिलेशनशिप भी."

Advertisement

वेब शो चुट्जपाह में नजर आएंगे वरुण शर्मा, सुनाई 'फुकरे' के 'चूचा' बनने की कहानी

बता दें कि वरुण शर्मा का शो 'चुट्जपाह' अमित बब्बर ने लिखा है. सिमरप्रीत सिंह ने शो को डायरेक्ट किया है. इस शो में गौतम मेहरा, तान्या, इल्नाज और क्षीतिज अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement