शादी के बाद बदल गई है Varun Dhawan की जिंदगी, बोले- कभी कभी पत्नी की जीन्स पहन लेता हूं

वरुण ने अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशनल सोशल मीड‍िया पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही टैग लाइन यूज किया था. उन्होंने लिखा था- 'शादी के बाद सब बदल जाता है.' खैर, फिल्म में वरुण और कियारा आडवाणी की मैर‍िड लाइफ की रफ जर्नी दिखाई गई है. पर हकीकत में वरुण, पत्नी नताशा संग एक हैप‍िली मैर‍िड लाइफ ब‍िता रहे हैं.

Advertisement
वरुण धवन-नताशा दलाल वरुण धवन-नताशा दलाल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • वरुण धवन ने पर्सनल लाइफ का खोला राज
  • बताया शादी के बाद कैसे बदल गई उनकी जिंदगी

वरुण धवन की प्रोफेशनल लाइफ काफी सही चल रही है. उनकी फिल्म जुग जुग जियो अभी रिलीज हुई है और इसे क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं वरुण की पर्सनल लाइफ भी सही ट्रैक पर है. पिछले साल नताशा दलाल संग शादी कर वरुण ने अपने बचपन के प्यार को मुकम्मल किया था. पर शादी के बाद उनके साथ क्या बदला है, इसपर एक्टर अब तक शायद ही कुछ बता पाए हैं. इंड‍िया टुडे को दिए इंटरव्यू में वरुण ने अपनी शादी के बारे में मजेदार खुलासे किए हैं.

Advertisement

क्यों पहनते हैं पत्नी के कपड़े 

वरुण ने शादी के बाद अपने वार्डरोब में आए बदलाव पर कमेंट किया. वे कहते हैं- 'क्या होता है क‍ि आपका जो कबर्ड है, उसके अंदर लड़क‍ियों के कपड़े आ जाते हैं. गलती से जीन्स निकालता हूं और उसे पहनने की कोश‍िश करता हूं और फिर देखता हूं तो वो नताशा की जीन्स है. ये अक्सर होता है. कपड़े मिक्स हो जाते हैं. हां, आप दोनों अपनी जिंदगी शेयर कर रहे हैं तो इस तरह की बातें आम है.'

कनाडा में अपने जबरा फैन से टकराये Kapil Sharma, देखिये फिर क्या हुआ

वरुण ने अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशनल सोशल मीड‍िया पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही टैग लाइन यूज किया था. उन्होंने लिखा था- 'शादी के बाद सब बदल जाता है.' खैर, फिल्म में वरुण और कियारा आडवाणी की मैर‍िड लाइफ की रफ जर्नी दिखाई गई है. पर हकीकत में वरुण, पत्नी नताशा संग एक हैप‍िली मैर‍िड लाइफ ब‍िता रहे हैं. नताशा, वरुण की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड थीं. दोनों ने 24 जनवरी 2021 को फैमिली की मौजूदगी में शादी रचाई थी. 

Advertisement

Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 1: पहले दिन 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई वरुण-कियारा की फिल्म, वीकेंड पर होगी कमाई! 

वरुण की फिल्म को मिल रहा पॉज‍िट‍िव रिव्यू 

जुग जुग जियो फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा नीतू कपूर, अन‍िल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली हैं. वरुण और कियारा ने पत‍ि-पत्नी का रोल निभाया है. वहीं अन‍िल और नीतू हसबेंड और वाइफ के रोल में हैं. दोनों कपल के बीच कुछ ऐसा होता है क‍ि उनकी शादी तलाक के कगार पर पहुंच जाती है. राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं.

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement