बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट को सोशल मीडिया पर प्रमोअ करती नजर आ रही हैं. इस प्रक्रिया में उन्होंने कई बार अपनी कड़ी मेहनत को तस्वीरों के जरिए साझा किया है. हाल ही में तापसी ने पीठ दिखाते अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसपर एक ट्विटर यूजर ने कुछ ऐसा कमेंट किया कि तापसी बिना जवाब दिए रह नहीं पाईं.
यूजर ने तापसी पन्नू की फिट और मस्कुलर बॉडी देख लिखा था- 'ये मर्द की बॉडी वाली सिर्फ तापसी ही हो सकती है.' इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मैं बस यही कहना चाहूंगी कि....बस ये लाइन याद रखना और 23 सितंबर तक इंतजार करना. और एडवांस में धन्यवाद, मैंने इस कॉम्प्लीमेंट के लिए वाकई बहुत मेहनत की है. तापसी की फिजीक देख कहना पड़ेगा कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए दिन-रात एक कर दिए हैं.
Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video
तापसी ने इससे पहले भी कई बार रेस ट्रैक पर दौड़ लगाते या इसकी प्रेक्टिस करते फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने स्कूल की फोटो शेयर की थी. इसमें उनके स्पोर्ट्स लव की झलक उनकी बचपन की तस्वीर में ही देखने को मिली.
15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो रही फिल्म
मालूम हो तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस ने पोस्टर साझा कर लिखा- ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी. बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल. आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए. इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी.
aajtak.in