वर्कआउट मोड में नजर आईं उर्वशी रौतेला, फैंस ने की फिटनेस की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को फैंस बड़ी संख्या में फॉलो करते हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर हर वो चीज शेयर करते हैं जो वह करती है. अब उर्वशी अपनी लेटेस्ट वीडियो में स्कॉट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement
वर्कआउट मोड में नजर आईं उर्वशी रौतेला, फैंस ने की फिटनेस की तारीफ वर्कआउट मोड में नजर आईं उर्वशी रौतेला, फैंस ने की फिटनेस की तारीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • जिम आउटफिट में उर्वशी का वर्कआउट मोड
  • फैंस को उर्वशी ने दिखाया अपना फिटनेस अंदाज

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की नामी ऐक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. अपने टैलेंट से उर्वशी ने अच्छी खासी पहचान बनाई है, यहां तक कि उर्वशी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पूरे दुनिया से लोगों को अपना फैन बनाया है. उर्वशी के इंस्टाग्राम पर पूरे 45 मिलियन फोलोअर्स है. इसी के साथ उर्वशी अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, फोटो हो, वीडियो हो, चाहे हो रील, फैंस को उर्वशी की हर चीज बहुत पसंद आती है. 

Advertisement

फिटनेस फ्रीक भी हैं उर्वशी

उर्वशी अपने सोशल मीडिया पर कई रील बनाती है, अपने डेली रूटीन से लेकर के उर्वशी जो कुछ भी करती हैं वो आपको उनकी रील में नजर आ जायेगा. हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और रील शेयर की है, जिसमे उनका फिटनेस अंदाज नजर आ रहा है. वीडियो में उर्वशी जंप करते हुए एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उर्वर्शी की इस वीडियो पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. हार्ड वर्क कहते हुए फैंस उन्हें स्ट्रॉगेस्ट और मोस्ट फिटेड एक्ट्रेस बता रहे हैं.

शराब के नशे में Kapil Sharma ने पत्नी Ginni Chatrath को किया था प्रपोज, Video

वर्कआउट करते हुए वीडियो किया शेयर

उर्वशी  इस वर्कआउट वीडियो में स्कॉट करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा भी है ना रुक सकती हूं ना रुकना चाहती हूं. यही नहीं इससे पहले भी उर्वशी स्टंट करते हुए अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर कर उन्हें इंम्प्रेस कर चुकी हैं.

Advertisement

Bigg Boss 15: Shamita Shetty की शादी पर पंडित जी की भविष्यवाणी, Karan Kundrra का टूटेगा रिश्ता, होंगे जुड़वा बच्चे

तमिल फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आ रही उर्वशी

उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करे तो उर्वशी ने हाल ही में मिस यूनिवर्स पीजेंट 2020 के जज किया था, जिसकी उन्हें करोड़ों में फीस मिली थी. और इस बार की मिस यूनिवर्स भी इंडिया से बनी उस वक्त उर्वशी की खुशी का ठिकाना नहीं था. साथ ही उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में एक्टर रणदीप हुडा के साथ नजर आने वाली हैं. उर्वशी की तरफ से फैंस के लिए सरप्राइज यह भी है कि वह 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म द लेजेंड के साथ तमिल में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement