डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म करने पर Ranbir Kapoor को पड़ी थी Rishi Kapoor से डांट! एक्टर ने बताई वजह

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म के प्रमोशन में खासे व्यस्त चल रहे हैं. रॉम-कॉम जॉनर में माहिर डायरेक्टर लव रंजन संग रणबीर पहली बार फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं. जब रणबीर के पापा ऋषि कपूर को इस कोलेब्रेशन के बारे में पता चला, तो उनका रिएक्शन कैसा था. खुद बता रहे हैं रणबीर..

Advertisement
श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर-रणबीर कपूर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

रणबीर कपूर ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरूआत रोमांटिक फिल्मों से की हो, लेकिन रणबीर के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्होंने रॉम-कॉम फिल्मों से किनारा कर लिया. और दूसरी जॉनर की फिल्मों को एक्स्प्लोर करने लगे थे. शमशेरा, संजू, बॉम्बे वेलवेट, बर्फी जैसी कुछ फिल्में रही हैं, जिसमें रणबीर अपने रोमांटिक हीरो की इमेज को तोड़ते नजर आए थे. 

Advertisement

एक्शन फिल्म की थी प्लानिंग

रोमांटिक फिल्मों से दूरी पर रणबीर बताते हैं, ''मैं करियर की शुरुआत में लगातार से रोमांटिक फिल्में ही कर रहा था. एक वक्त ऐसा भी आ गया था, जहां मुझे एक तरह की स्क्रिप्ट और घिसे-पीटे रोल्स ही ऑफर हो रहे थे. मैं उस जॉनर से ऊब भी गया था. इसलिए डिसीजन लिया था कि अब रोमांटिक फिल्मों के बजाए कुछ और एक्स्प्लोर करूंगा. मैं दूसरे जॉनर की फिल्मों में व्यस्त भी था.'' 

रणबीर आगे कहते हैं, ''इसी बीच लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 मैंने फ्लाइट में देखी थी. मैंने खुद लव को मेसेज भी किया था कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. हम कुछ हफ्ते बाद ताज होटल में मिले भी, जहां कई फिल्मों की स्क्रिप्ट्स व आइडियाज पर डिसकशन भी किया. सच कहूं, तो मैं और लव किसी रोमांटिक फिल्म नहीं बल्कि एक एक्शन फिल्म को लेकर कनेक्ट हुए थे. जिसमें मेरी और लव की अजय देवगन सर से मीटिंग भी हुई थी. जब मैंने पापा (ऋषि कपूर) को बताया कि मैं लव के साथ फिल्म करने जा रहा हूं. तो वे बड़ा खुश हुए थे. उन्हें लगा कि मैं दोबारा हीरोइज्म वाली फिल्में करने जा रहा हूं और स्क्रीन पर रोमांस करता दिखूंगा.''

Advertisement

पापा ने लगाई डांट

रणबीर कहते हैं, ''पापा को जब इस बात का पता चला कि यह फिल्म लव स्टोरी नहीं बल्कि कोई दूसरे जॉनर की है, तो उन्होंने मुझे कॉल कर खूब डांट लगाई थी. कहने लगे, एक तो मैं खुश हूं कि तू लव रंजन के साथ फिल्म कर रहा है, वो अच्छी फिल्म बनाता है. लेकिन तू रोमांटिक फिल्मों में माहिर डायरेक्टर के साथ अलग जॉनर की फिल्म क्यों बनाना चाहता है. उसके साथ वो फिल्म बना न, जिसमें वो एक्सपर्ट है. बाद में जब उन्हें 'तू झूठी' के बारे में पता चला, तो वो बहुत खुश हुए थे.'' 

वहीं लव और अजय देवगन संग एक्शन फिल्म की फ्यूचर प्लानिंग पर रणबीर कहते हैं, उस फिल्म का स्टेटस अभी डिसाइडेड नहीं है. उसमें अजय देवगन भी होंगे. प्लानिंग तो पूरी है. हो सकता है कि इसकी रिलीज के बाद उस पर फोकस किया जाएगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement