'बिग बॉस 16' में टीना-शालीन की मॉम्स की एंट्री, एक्ट्रेस ने मां से कहा- कोई तमाशा मत बनाना

टीना दत्ता की मॉम और शालीन भनोट की मॉम एक साथ घर के अंदर एंटर होने वाली हैं. दर्शकों के लिए देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर दोनों की मॉम्स घर में भिड़ती दिखेंगी या अपने बच्चे का पक्ष लेकर दूसरे के बच्चे पर जुबानी हमला करती नजर आएंगी.

Advertisement
टीना दत्ता और उनकी मम्मी टीना दत्ता और उनकी मम्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का यह हफ्ता फैमिली के नाम है. कंटेस्टेंट्स घर से आए अपनों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनका गेम ठीक जा रहा है. खासकर शालीन भनोट और टीना दत्ता अपने लव एंगल को लेकर सभी से राय जानने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे पहले जब साजिद खान की बहन फराह खान आई थीं तो उन्होंने दोनों के रिश्ते को फेक बताया था. फराह का कहना था कि दोनों दोस्ती रखें और प्यार का एंगल खत्म कर दें, क्योंकि ऑडियन्स क्या हम भी यह देखकर बोर हो गए हैं. 

Advertisement

अब टीना दत्ता की मॉम और शालीन भनोट की मॉम एक साथ घर के अंदर एंटर होने वाली हैं. दर्शकों के लिए देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर दोनों की मॉम्स घर में भिड़ती दिखेंगी या अपने बच्चे का पक्ष लेकर दूसरे के बच्चे पर जुबानी हमला करती नजर आएंगी. व्यूअर्स भी फिराक में हैं कि दोनों की मॉम्स के बीच शालीन और टीना के लव एंगल को लेकर क्या फेसऑफ देखने को मिलने वाला है. 

वायरल हो रहा प्रोमो वीडियो
मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें टीना अपनी मॉम को घर के अंदर आते देख इमोशनल हो जाती हैं. जब उनकी मॉम सबसे मिल लेती हैं तो टीना उनसे पूछती हैं कि क्या शालीन उनसे सच में प्यार करते हैं. इसपर उनकी मॉम कहती हैं कि नहीं, नहीं कोई प्यार- व्यार नहीं है. इसके बाद एंटर होती हैं शालीन की मॉम. उन्हें घर के अंदर आता देख सभी के मन में यह सवाल आता है कि घर में जल्द ही कोल्ड-वॉर होने वाली है. बिग बॉस जब सभी को फ्रीज होने के लिए कहते हैं तो टीना अपनी मॉम से कहती हैं कि फिजूल में कोई ड्रामा क्रिएट मत करना. 

Advertisement

टीना और उनकी मॉम के बीच हुई बहस
टीना आगे कहती हैं कि मम्मी आप शांत रहना, कूल रहना. कोई ड्रामा क्रिएट करने की जरूरत नहीं है. इसपर टीना की मॉम उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि तुम टेंशन मत लो. मैं कोई ड्रामा क्रिएट नहीं करने वाली हूं. तुम मेरी बेटी हो औऱ मैं तुम्हारी मां हूं. तुम मेरी मां नहीं हो. टीना, शालीन की मॉम के पास आती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. यह देखकर टीना की मॉम को झटका लगता है. 

देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर टीना, शालीन की मम्मी के साथ कैसी बॉन्डिंग घर के अंदर शेयर करती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement