विक्की कौशल संग जमेगी सारा अली खान की जोड़ी, अश्वथामा में आएंगी नजर

बताया जा रहा है कि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के लिए सारा अली खान को एक खास ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा. उन्हें फिल्म में कुछ एक्शन सीन्स दिए जाएंगे जिन्हें उन्हें विक्की संग परफॉर्म करना होगा.

Advertisement
विक्की कौशल और सारा अली खान विक्की कौशल और सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

एक्टर विक्की कौशल की महत्वकांक्षी फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धार, विक्की कौशल संग काम करने जा रहे हैं. इसी फिल्म में विक्की को कई सारे तगड़े स्टंट करते हुए भी देखा जाएगा. अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सारा अली खान को विक्की कौशल के अपोजिट कास्ट किया गया है.

Advertisement

विक्की संग काम करेंगी सारा अली खान

बताया जा रहा है कि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के लिए सारा अली खान को एक खास ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा. उन्हें फिल्म में कुछ एक्शन सीन्स दिए जाएंगे जिन्हें उन्हें विक्की संग परफॉर्म करना होगा. अब सारा को लेकर कोई औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है एक्ट्रेस की तरफ से इस फिल्म के लिए हामी भर दी गई है. वे पहली बार विक्की कौशल संग काम करने को उत्साहित हैं. 

एक्शन करेंगी सारा अली खान

वैसे सारा अली खान से पहले इस फिल्म के लिए और भी कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया है. लेकिन मेकर्स की नजरों में सारा इस रोल के लिए सबसे ज्यादा फिट बैठ रही हैं. अब अभी तक तो सारा ने सिर्फ कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, ऐसे में द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में उनके लिए काम करना काफी चुनौती वाला साबित हो सकता है. वे कैसे इस फिल्म के लिए तैायरी करती हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा.

Advertisement

अपकमिंग प्रोजेक्ट

सारा अली खान के पास इस समय कई प्रोजेक्ट मौजूद हैं. वे अक्षय कुमार संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. फिल्म में साउथ स्टार धनुष भी उनके साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वे सरदार उधम सिंह में लीड रोल निभाने जा रहे हैं. इसके अलावा वे मानकेशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका लुक पहले ही वायरल हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement