मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, अमेरिका के अस्पताल में भर्ती

73 साल के जाकिर यूएस बेस्ड म्यूजीशियन हैं. जाकिर को बीते हफ्ते भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें दिल से जुड़ी समस्या हुई थी. वो अभी ठीक नहीं हैं. आईसीयू में हैं.

Advertisement
तबला वादक जाकिर हुसैन तबला वादक जाकिर हुसैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

तबला वादक जाकिर हुसैन आईसीयू में एडमिट हैं. जाकिर को सैन फ्रैंसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो इस समय आईसीयू में हैं. जाकिर की तबीयत काफी नाजुक बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो गई थी, जिसके बाद जाकिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोस्त और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने इस बारे में जानकारी दी है. 

Advertisement

जाकिर की तबीयत नहीं ठीक
73 साल के जाकिर यूएस बेस्ड म्यूजीशियन हैं.  जाकिर को बीते हफ्ते भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें दिल से जुड़ी समस्या हुई थी. वो अभी ठीक नहीं हैं. आईसीयू में हैं. राकेश ने PTI को बताया कि हम सभी उनके लिए घबराए हुए हैं. हर कोई जाकिर के लिए दुआ कर रहा है. परिवार वाले सभी उनके साथ में हैं. 

फैन्स भी जाकिर हुसैन के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. परिवार में इस समय मुश्किल का समय है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि जाकिर जल्द ही ठीक होकर घर लौटेंगे. 

कौन हैं जाकिर हुसैन?
जाकिर हुसैन तबला वादक हैं. जाकिर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टीसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, जाकिर काफी टैलेंटेड हैं. तबला वादक होने के साथ-साथ इन्होंने कई फिल्में भी की हैं. जाकिर पेशे से एक्टर भी हैं. अबतक वो 12 फिल्में कर चुके हैं. 

Advertisement

जाकिर हुसैन केवल 3 साल के थे जब उन्होंने पहली बार तबला बजाया था. करीब 4 साल शिद्दत से मेहनत करने के बाद जाकिर तबला बजाने में काफी माहिर हो गए. काफी प्रैक्टिस के बाद जाकिर जब 11 साल के थे, तब उन्होंने स्टेड पर काफी ऑडियन्स के सामने पहली बार तबला बजाया था. अपने हुनर का प्रदर्शन किया था. जाकिर को सुनकर वहां मौजूद भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई थी. तालियों से जाकिर का अभिनंदन किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement