पिछले कुछ वक्त से थिएटर्स में शानदार फिल्मों का तांता लगा हुआ है जिसे देखने फिल्मी लवर्स पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों की तरफ से बेहतरीन फिल्में दस्तक दे रही हैं. जिसमें ज्यादातर हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार रही हैं. 'F1' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' जैसी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आईं. अब इसी कड़ी में डीसी यूनिवर्स का 'सुपरमैन' भी आ चुका है जिसने पहले दिन दो बॉलीवुड की फिल्में को पछाड़ दिया है.
सुपरमैन के सामने फीकी पड़ीं बॉलीवुड फिल्में
शुक्रवार के दिन तीन फिल्में रिलीज हुईं जिसमें से एक हॉलीवुड की फिल्म 'सुपरमैन' थी. वहीं बाकी दो बॉलीवुड की फिल्में 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'मालिक' थी. 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म से शनाया कपूर अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ फिल्म में '12वीं फेल' से नाम कमा चुके एक्टर विक्रांत मैसी भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ 'मालिक' से राजकुमार राव अपना एक्शन अवतार लेकर सामने आए. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के ऊपर एक अकेला 'सुपरमैन' भारी पड़ता नजर आया.
तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सुपरमैन' ने अपने पहले दिन इंडिया में 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. वहीं राजकुमार राव की 'मालिक' 3.75 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग कर पाई. मगर शनाया और विक्रांत की 'आंखों की गुस्ताखियां' अपने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपये ही कमा पाई.
खास ओपनिंग नहीं कर पाई बॉलीवुड की फिल्में
मगर 'सुपरमैन' को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. जेम्स गन अपनी फिल्म से थिएटर्स में समा बांधने में कामयाब हुए. मगर 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' ऑडियंस को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रहीं. दोनों बॉलीवुड फिल्मों को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज भी नहीं मिले थे. अब शनिवार के दिन भी शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि डीसी का 'सुपरमैन' बॉलीवुड की दोनों फिल्मों पर भारी पड़ने वाला है.
जुलाई के महीने में हॉलीवुड की तरफ से अभी मार्वेल की 'फैंटास्टिक फोर' भी रिलीज होगी जिसका क्रेज फैंस के बीच में अभी से बना हुआ है. हालांकि बॉलीवुड की दो फिल्में 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2' का भी आना बाकी है जिसके ट्रेलर्स को ऑडियंस अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है. अब देखना होगा कि इस महीने कौनसी बॉलीवुड की फिल्म हॉलीवुड की फिल्मों को मात दे पाती है.
aajtak.in