पति डेनियल संग रात में साइक्लिंग को निकलीं सनी लियोनी, तय किया 18 किलोमीटर का सफर

सनी ने भी अपनी नाइट साइक्ल‍िंग राइड की फोटो और वीड‍ियो शेयर की है. ब्लैक स्पोटर्स वियर में सनी वहीं व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक स्पोटर्स वियर में डेनियल ने घर से अपनी साइक्ल‍िंग की शुरुआत की. दोनों के साथ और भी कुछ लोग जुड़े जो उनके साथ ही नाइट राइड में शामिल रहे.

Advertisement
सनी लियोनी-डेनियल वेबर सनी लियोनी-डेनियल वेबर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • रात में डेन‍ियल संग साइक्ल‍िंंग करने निकलीं सनी लियोनी
  • 18 किलोमीटर का सफर घटाए 772 कैलोरीज

फिटनेस के लिए सेलेब्स वर्कआउट और योग के अलावा कई अन्य चीजों में भी पसीना बहाते हैं. पनवेल में सलमान खान अपनी टीम के साथ रोज सुबह साइक्ल‍िंग करते नजर आ चुके हैं. अब ऐसा ही कुछ फिटनेस उदाहरण सनी लियोनी और उनके हसबेंड डेनियल वेबर ने दिया है. सनी और डेनियल ने मुंबई की सड़कों पर रात में साइक्ल‍िंग की जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की है. 

Advertisement

तय किया 18 किलोमीटर का सफर 

सनी और डेनियल ने 25 जून को साइक्ल‍िंग करने निकले जिसमें उन्होंने 18.6 किलोमीटर की अच्छी-खासी दूरी तय की. इस लॉन्ग डिस्टेंड वाली साइक्ल‍िंग राइड के साथ ही उन्होंने 772.5 कैलोरीज भी बर्न की. डेनियल ने इंस्टाग्राम पर इसका पूरा ब्यौरा दिया है. उन्होंने वो मैप भी शेयर किया जिसमें उन्हें साइक्ल‍िंग की. 


मुंबई में साइक्ल‍िंग को डेनियल ने बताया कूल 

सनी ने भी अपनी नाइट साइक्ल‍िंग राइड की फोटो और वीड‍ियो शेयर की है. ब्लैक स्पोटर्स वियर में सनी वहीं व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक स्पोटर्स वियर में डेनियल ने घर से अपनी साइक्ल‍िंग की शुरुआत की. दोनों के साथ और भी कुछ लोग जुड़े जो उनके साथ ही नाइट राइड में शामिल रहे. डेनियल इससे पहले भी रात में साइक्ल‍िंग करते अपनी फोटोज शेयर कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई में रात के समय साइक्ल‍िंग करने को कूल कहा था. 

Advertisement

20 साल पहले सात हजार रुपये लेकर आए थे मुंबई, Ray के बाद चर्चा में ये एक्टर

क्वारंटीन के बीच बाइक चलाते वरुण सूद की तस्वीरें वायरल, एक्टर ने कहा- दवाई लेने गया था

चर्चा में था सनी लियोनी का न्यूड फोटोशूट 

कुछ समय पहले सनी लियोनी अपनी न्यूड फोटो को लेकर चर्चा में आई थीं. उन्होंने डब्बू रत्नानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए ये पोज दिया था. सनी की ये फोटो काफी वायरल हुई थी. उनके अलावा कियारा आडवाणी, विद्या बालन, आल‍िया भट्ट के फोटोशूट्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement