scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मियामी में एन्जॉय कर रहीं शमा सिकंदर, पिंक बिकिनी में शेयर किया वीडियो

शमा सिकंदर
  • 1/8

एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में अपनी न्यूड फोटो शेयर कर खूब चर्चा बटोरी थी. एक्ट्रेस पहले भी अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज शेयर कर चुकी हैं. इन दिनों शमा मियामी बीच का लुत्फ उठा रही हैं. वे यहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ हैं. मियामी बीच से शमा ने बिकिनी में अपनी कई फोटोज और वीड‍ियो क्ल‍िप्स शेयर किए हैं. 

शमा सिकंदर
  • 2/8

बड़े-बड़े सनग्लासेज और हूप्स पहने शमा ने अपना स्टाइल‍िश अंदाज दिखाया है. उन्होंने चिल करते अपनी ये वीड‍ियो बनाई है. 
 

शमा सिकंदर
  • 3/8

शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मियामी बीच से अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. फर्स्ट वीड‍ियो में शमा व्हाइट एंड ग्रीन शेड की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं तो दूसरी में उन्होंने पिंक बिकिनी पहनी हुई है.

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 4/8

इसके अलावा शमा ने बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग भी वीड‍ियोज शेयर किए हैं. दोनों समंदर में और होटल के स्व‍िमिंग पूल साइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

शमा सिकंदर
  • 5/8

कुछ समय पहले शमा ने फ्लोर‍िडा से नियोन कलर की मोनोकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. ब्लीजार्ड बीच से इस फोटो के साथ शमा ने हैप्पी मूड में लिखा- 'मैं छोटी-छोटी चीजों के लिए भी आभारी हूं भले ही मुझे बड़ी चीजों के सही समय पर आने के लिए इंतजार करना पड़े.'
 

शमा सिकंदर
  • 6/8

वहीं न्यूयॉर्क से उन्होंने अपनी न्यूड फोटो शेयर की थी. उनकी फोटो काफी हद तक सनी लियोनी से मेल खा रही थी. दरअसल, शमा ने सनी लियोनी के फोटोशूट के बाद ही बड़ी सी हैट लिए अपनी न्यूड फोटो साझा की थी. 

शमा सिकंदर
  • 7/8

शमा की यह फोटो सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त वायरल हुई थी. कई लोगों ने उन्हें सनी लियोनी से बेहतर भी बताया था. उनका कमेंट सेक्शन तारीफों से पट गया था. 

शमा सिकंदर
  • 8/8

Photos: @shamasikander_official     

Advertisement
Advertisement