सौरव गांगुली बायोपिक पर चल रही चर्चा! जानें और कौन सी बायोपिक फिल्में देने जा रहीं दस्तक

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में महान कप्तानों की फहरिश्त में शामिल सौरव गांगुली पर भी बायोपिक फिल्म बनने की चर्चा है. मगर सिर्फ यही फिल्म नहीं पिछले कुछ समय में विभिन्न फील्ड की महान हस्तियों पर बायोपिक फिल्में बन रही हैं. कुछ की तो शूटिंग खत्म भी हो चुकी है मगर कोरोना वायरस के कारण देरी हो रही है. बता रहे हैं बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही बायोपिक फिल्मों के बारे में जो दस्तक दे सकती हैं.

Advertisement
अजय देवगन, विक्की कौशल अजय देवगन, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • सौरव गांगुली बायोपिक को लेकर चर्चा
  • बॉलीवुड में आने जा रहीं कई सारी बायोपिक फिल्में
  • 2 बायोपिक फिल्में कर रहे विक्की कौशल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्में बनाने का चलन काफी समय से देखने को मिला है. कई सारी बायोपिक फिल्में लगातार बनती आई हैं और फैंस द्वारा पसंद भी की गई हैं. पिछले एक दशक में तो ना जाने कितने लोगों की बायोपिक रिलीज हुईं. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की बायोपिक को भला कौन भूल सकता है. इसी लिस्ट में अब एक और बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है.

Advertisement

अब भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में महान कप्तानों की फेहरिश्त में शामिल सौरव गांगुली पर भी बायोपिक फिल्म बनने की चर्चा है. मगर सिर्फ यही फिल्म नहीं पिछले कुछ समय में विभिन्न फील्ड की महान हस्तियों पर बायोपिक फिल्में बन रही हैं. कुछ की तो शूटिंग खत्म भी हो चुकी है मगर कोरोना वायरस के कारण देरी हो रही है. बता रहे हैं बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही बायोपिक फिल्मों के बारे में जो दस्तक दे सकती हैं. 

विक्की कौशल- सरदार उधम सिंह- बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के टैलेंट से तो सभी वाकिफ हैं. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से एक्टर के करियर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने फैंस समेत डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता है. अब उन्हें बायोपिक फिल्में भी मिलने लग गई हैं. एक्टर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं. 

Advertisement

 

विक्की कौशल- सैम मानेकशॉ- विक्की कौशल के हाथ एक और बड़ी बायोपिक फिल्म लगी है. इसमें से उनका फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है जिसने फैंस की उत्सुकता को पहले से ही दोगुना कर दिया है. एक्टर अब देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल सैम बहादुर रखा गया है. 

कंगना रनौत - जयललिता- एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास भी टैलेंट की कमी नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने शानदार काम के लिए 2 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. इसके अलावा उनकी झोली में अभी कई सारी बड़ी फिल्में हैं. इसमें से जिस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है एक्ट्रेस टर्न्ड पॉलिटीशियन जयललिता बायोपिक की. इस बायोपिक फिल्म का टाइटल थलाइवी रखा गया है. फिल्म बनकर तैयार है और अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है. 

 

तापसी पन्नू- मिथाली राज- बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करने के साथ ही सीख भी देती नजर आती हैं. अब एक्ट्रेस एक और इंस्पिरेशनल मूवी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वे महान महिला क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का रोल प्ले करती नजर आएंगी. प्रशंसक काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

रोडीज फेम रणविजय दूसरी बार बने पिता, खास अंदाज में किया बेटे का स्वागत

अजय देवगन- फुटबॉल कोच सयैद अब्दुल रहीम- मैदान मूवी की बात करें तो इसकी रिलीज डेट 15 अक्टूबर, 2021 रखी गई है. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन पूर्व फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म से अजय देवगन का लुक भी आउट हो चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement