सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी भारतीयों की 'Big Fat Wedding' का परफेक्ट उदाहरण है. कपल की शादी 8 मई 2018 को मुंबई में हुई थी. उनकी शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. उनके वेडिंग रिसेप्शन से ही सलमान खान-शाहरुख खान का एक थ्रोबैक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आइए डालें एक नजर...
वीडियो में सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, मीका सिंह और वरुण धवन समेत अन्य सेलेब्स सोनम की शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सलमान माइक लेकर टन-टना-टन-टन-टन टारा गाना गाते हुए शाहरुख खान के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके पीछे वरुण धवन और साइड में अनिल कपूर भी दोनों खान्स के डांस में उनका साथ दे रहे हैं.
शाहरुख खान ने सोनम की शादी के बाद अपनी खुशी को बयां करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'मुझे पता है जब आपका दिल के टुकड़े की शादी हो जाती है. मेरी प्रेरणा अनिल कपूर के साथ बेटियों के प्यार में डांस किया और खूब जश्न मनाया.
किरण खेर की कैंसर से जंग जारी, लगवाई वैक्सीन, पहली बार हुईं स्पॉट
कोरोना मरीज की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा था हैदराबाद, नहीं बच पाई जान
रणवीर सिंह ने बजाए ढोल-नगाड़े
शाहरुख और सलमान के अलावा सोनम की शादी में रणवीर सिंह ने भी खूब ठुमके लगाए. ढोल बजाते तो कभी सोनम के हसबैंड आनंद आहूजा को गोद में उठाए, रणवीर की कई तस्वीरें फैनपेज पर वायरल हैं. अनिल कपूर ने भी बेटी की शादी में बेतहाशा डांस किया.
मौसी के घर से हुई सोनम की शादी
गौरतलब है कि सोनम कपूर की शादी 8 मई को अपनी मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित मैन्शन रॉकडेल से हुई. सोनम और आंनद की शादी सिख रीति-रिवाज से संपन्न हुई. शादी के बाद सोनम सीधे कान्स फेस्टिवल में शरीक हुई जहां उनके हाथों और पैरों में लगी मेहंदी ने सभी का ध्यान खींचा.
aajtak.in