हीरामंडी एक्ट्रेसेज के बीच थी टशनबाजी? सोनाक्षी बोलीं- एक साथ 6 हीरो संग फिल्म बनाकर दिखाओ

अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जहां एक्ट्रेसेज के बीच की दुश्मनी का जिक्र किया जाता है. हीरामंडी में 6 एक्ट्रेसेज ने काम किया है, ऐसे में कहा गया कि सेट पर सभी के बीच राइवलरी देखी गई. लेकिन सोनाक्षी ने इसे सिरे से खारिज किया है. इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में एक्ट्रेस इस अफवाह पर फुल स्टॉप लगाया और कहा कि जिसने भी ये रूमर फैलाई है वो आदमी खुद में काफी परेशान रहा होगा.  

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

तुषार जोशी

  • मुंबई,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

हीरामंडी: द डायमंड बाजार सीरीज की हर ओर चर्चा हो रही है. सोनाक्षी ने सीरीज में मां रिहाना और बेटी फरीदन का डबल रोल निभाया है. इसके लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिल रही हैं. सोनाक्षी के साथ सीरीज में कई लीड एक्ट्रेसेज हैं, जिन्हें पर्दे पर तो साथ में को-ऑपरेट करते देखा गया, लेकिन ऐसी अफवाह भी आई कि सेट पर सभी के बीच काफी अनबन देखी गई. इस पर सोनाक्षी ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में एक्ट्रेस इस अफवाह पर फुल स्टॉप लगाया और कहा कि जिसने भी ये रूमर फैलाई है वो आदमी खुद में काफी परेशान रहा होगा.  

झूठी है अफवाह

अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जहां एक्ट्रेसेज के बीच की दुश्मनी का जिक्र किया जाता है. हीरामंडी में 6 एक्ट्रेसेज ने काम किया है, ऐसे में कहा गया कि सेट पर सभी के बीच राइवलरी देखी गई. लेकिन सोनाक्षी ने इसे सिरे से खारिज किया है. इंडिया टुडे से सोनाक्षी ने कहा- तुम्हें पता है, महिलाएं ऐसा नहीं करतीं, हैं? और जिसने भी ये अफवाह फैलाई है वो बहुत ही परेशान आदमी है. हीरामंडी हम सभी के लिए एक अमेजिंग अनुभव था. मेरा मतलब है कि ये मेरी लाइफ के सबसे अच्छे वर्किंग एक्सपीरियंस में से एक रहा है. मैं आपको चैलेंज देती हूं, आप एक साथ 6 हीरो वाली फिल्म बनाने की कोशिश कर के दिखाओ. 

Advertisement

भंसाली ने दिया बराबर ट्रीटमेंट

इसी के साथ सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने हर एक्ट्रेस को उनके हिसाब से ट्रीट किया है. सबको हिसाब से स्क्रीन टाइम दिया है. सोनाक्षी ने कहा- देखिए कि संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म मेकर के लिए 6 एक्ट्रेसेज को लेना और उन्हें उसी तरह दिखाना कितना आसान था. जैसे उन्होंने अपनी एक्ट्रेसेज को दिखाया है ताकि उनमें से हर एक को अपनी इम्पॉर्टेंस दी जा सके. इतनी बड़ी कहानी में, मुझे लगता है कि उन्होंने इसे बहुत खूबसूरती से निभाया है. और हम सभी को एक-दूसरे के साथ काम करने में बहुत मजा आया. हम एक-दूसरे के लिए वहां थे. हमने एक-दूसरे का सपोर्ट किया क्योंकि ये आसान सेट नहीं था. 

सोनाक्षी ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हमने एक-दूसरे के साथ बहुत ही खूबसूरती से काम किया क्योंकि हम सभी ने भंसाली और उनके विजन को देखते हुए खुद को उनके आगे सरेंडर कर दिया था. हम सभी एक शख्स के विजन और सोच को एग्जीक्यूट करने के लिए एक साथ आ गए थे और ये बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.

हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम हो रही हैं. सीरीज को मिक्सड रिस्पॉन्स मिले हैं. इसमें सोनाक्षी के साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल और फरीदा जलाल भी अहम रोल में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement