हिट की तलाश में 10 साल बाद फिर दक्षिण पहुंचे रोहित शेट्टी, 'सिंघम अगेन' में है साउथ का ये कनेक्शन

'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में साउथ फिल्मों से इंस्पायर कई चीजें नजर आ रही हैं. एक्शन मसाला एंटरटेनर के मामले में साउथ फिल्में बहुत पॉपुलर रही हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि 'सिंघम अगेन' को विस्फोटक बनाने के लिए रोहित ने भी ऐसी कुछ चीजें ट्राई की हैं. कैसे? आइए बताते हैं...

Advertisement
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का इंतजार जनता पिछले 10 साल से कर रही है, जब 2014 में 'सिंघम' रिलीज हुई थी. 

इसके बाद से अजय ने रणवीर सिंह स्टारर 'सिंबा' और अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' में सिंघम का रोल निभाया है. मगर कॉप यूनिवर्स की इन फिल्मों में अजय कैमियो ही करते नजर आए थे. उनके अपने किरदार की कहानी पिछली 10 साल से आगे नहीं बढ़ रही थी. अब 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में कहानी धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ती नजर आ रही है. 

Advertisement
'सिंघम अगेन' ट्रेलर में अजय देवगन (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियो)

इस ट्रेलर में थिएटर्स में ऑडियंस की सीटियां तालियां बटोरने वाले तमाम विस्फोटक मोमेंट्स की भरमार है, लेकिन रोहित शेट्टी की नई फिल्म में एक और खास बात नजर आ रही है. 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में साउथ फिल्मों से इंस्पायर कई चीजें नजर आ रही हैं. एक्शन मसाला एंटरटेनर के मामले में साउथ फिल्में बहुत पॉपुलर रही हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि 'सिंघम अगेन' को विस्फोटक बनाने के लिए रोहित ने भी ऐसी कुछ चीजें ट्राई की हैं. 

दीपिका पादुकोण का किरदार
'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण की एंट्री को एक बार फिर ध्यान से देखिए. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की कहानियां अभी तक मुंबई-गोवा के बीच ही रही हैं. लेकिन दीपिका का किरदार शक्ति शेट्टी बेंगलुरु में बेस्ड नजर आ रहा है. 'लेडी सिंघम' शक्ति के रोल में नजर आ रहीं दीपिका की वर्दी पर जो नेम प्लेट है, उसपर इंग्लिश के साथ जिस दूसरी भाषा में उनका नाम लिखा है, वो कन्नड़ है. 

Advertisement
'सिंघम अगेन' ट्रेलर में दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियो)

टाइगर डांस
बेंगलुरु के तटीय इलाकों में एक फोक डांस बहुत पॉपुलर है जिसे 'हुली वेष' कहा जाता है. ये डांस मां दुर्गा के सम्मान में किया जाता है, जिनकी सवारी बाघ है. इस डांस में भक्त बाघ की तरह गेटअप बनाकर डांस करते हैं. मैंगलोर दशहरा पर ये डांस सबसे ज्यादा परफॉर्म किया जाता है. 

'सिंघम अगेन' ट्रेलर में दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियो)

'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में दीपिका की एंट्री वाले सीन में ही आपको 'हुली वेष' परफॉर्म करने के लिए टाइगर के गेटअप में तैयार लोग अजर आएंगे. एक सीन में आपको लोग इसी गेटअप में डांस करते हुए भी नजर आएंगे. इस पॉइंट से दीपिका का किरदार बेंगलुरु बेस्ड होने की बात और भी पक्की हो जाती है. दीपिका ने इससे पहले 2013 में रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था. इसमें रोहित ने दीपिका को तमिल लड़की के रोल में कास्ट किया था. 

अर्जुन कपूर का कैरेक्टर डिजाईन
'सिंघम अगेन' में अर्जुन शेट्टी विलेन के रोल में हैं. उनके किरदार, डेंजर लंका का कनेक्शन कहां से है, ये तो फिल्म में ही पता चलेगा. मगर डेंजर लंका का कैरेक्टर साउथ फिल्मों के गैंगस्टर किरदारों से बहुत इंस्पायर लग रहा है. उनके आसपास चल रहे गुंडे भी साउथ के ही लग रहे हैं. एक सीन में लंका अपने मुंह में एक धारदार हथियार दबाए दिख रहे हैं.

Advertisement
'सिंघम अगेन' ट्रेलर में अर्जुन कपूर (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियो)

ये हथियार और इसे दांतों से दबाए हीरो या विलेन के सीन साउथ की फिल्मों में बहुत कॉमन हैं. 'विक्रम' में रोलेक्स का किरदार भी इसी हथियार के साथ दिखा था और 'KGF चैप्टर 1' में रॉकी का किरदार इसी हथियार से, विलेन गरुड़ की हत्या करता है. 

अजय की भारी भरकम मशीन गन 
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन एक भारी हैवी मशीन गन (जो M2 ब्राउनिंग जैसी लग रही है) इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऐसी हैवी मशीन गन्स का रीकॉइल बहुत जोरदार होता है और इसे हैंडल करने के लिए चलाने वाले का शरीर बहुत मजबूत होना चाहिए. साउथ में हैवी मशीन गन के जरिए हीरो की फिजिकल स्ट्रेंग्थ दिखाना एक बहुत पॉपुलर सीन है. 'KGF चैप्टर 2' में यश का मशीन गन चलाने वाला सीन आपको याद ही होगा. 'विक्रम' में कमल हासन भी क्लाइमेक्स में हैवी मशीन गन के साथ नजर आए थे और 'कैथी' में तमिल स्टार कार्थी का सीन तो आइकॉनिक है ही. 

'सिंघम अगेन' ट्रेलर में अजय देवगन (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियो)

साउंड में भी साउथ 
अभी तक जो हमने बताया, वो सब देखने वाली बातें हैं. अब आती है सुनने वाली बात यानी म्यूजिक. बतौर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में देसी इंडियन म्यूजिक काफी यूज करना पसंद करते हैं. चाहे 'सिंघम' याद कर लीजिए या 'सिंबा', रोहित की इन फिल्मों का बैकग्राउंड स्कोर एक अलग ही छाप छोड़ता है. 'सिंघम अगेन' में भी ऐसा ही है, मगर साउंड कुछ बदला हिया लग रहा है. इसमें एक रिच कोरस सुनाई दे रहा है जो रवि बसरूर का सिग्नेचर स्टाइल है, जिन्हें लोग 'KGF' से बहुत याद रखते हैं. ट्रेलर की डिटेल्स चेक करने पर म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर के क्रेडिट्स में उनका नाम भी लिखा मिला. 

Advertisement

ट्रेलर वीडियो की डिटेल्स बताती हैं कि जिस गाने 'जय बजरंग बली' पर रणवीर सिंह की एंट्री हो रही है, वो एस. थमन ने कंपोज किया है. थमन और बसरूर दोनों ही साउथ के दो बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स हैं. दोनों ही ये अच्छे से जानते हैं कि फिल्मों के साउंडस्केप को कैसे बहुत ग्रैंड बनाया जाता है. यहां देखिए 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर:

'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है. रोहित शेट्टी अपनी फिल्म को एक धमाकेदार लेवल पर ले जाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे. फिर चाहे तगड़ी स्टारकास्ट हो या जबर्दस्त एक्शन सेट पीस. अब देखना है कि थिएटर्स में जनता इस फिल्म को कितना प्यार देती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement