सिंगर Shaan ने ग्रोइंग सिंगर्स की खोली पोल, बोले- हर कोई बनना चाहता है Arijit Singh

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में इतने सालों में कई बदलाव हुए हैं. कई ऐसे सिंगर है जिन्हें लोग अपनी इंस्पिरेशन मनाते हैं, जिसको लेकर सिंगर शान का कहना है कि हर कोई अरिजीत सिंह की आवाज का पीछा करते-करते अपनी खुद की पहचान और कई और म्यूजिक जौनर में एक्सपेरीमेंट करना भूल चुका है.

Advertisement
हर कोई अगला Arijit Singh बनना चाहता है, सिंगर Shaan ने ग्रोइंग सिंगर्स की खोली पोल हर कोई अगला Arijit Singh बनना चाहता है, सिंगर Shaan ने ग्रोइंग सिंगर्स की खोली पोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • म्यूजिक में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं शान
  • अरिजीत सिंह को सिंगर्स कर रहे हैं कॉपी
  • नए सिंगर्स नहीं बना पा रहे अपनी पहचान

अरिजीत सिंह देश के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं. अपनी आवाज के दम पर अरिजीत  इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री पर राज करते हैं. सिंगर ने इस फील्ड में दस साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान सिंगिंग इंडस्ट्री में कई सिंगर्स आए, कई गए, जिसमें से कई ने अरिजीत को अपना इंस्पिरेशन भी माना. 

सिंगर शान भी इस इंडस्ट्री में पिछले दो दशक से हैं, ग्रोइंग सिंगर्स के करियर के डूबने को लेकर उन्होंने अरिजीत को वजह बताया है. शान का कहना है कि नए टेलेंट की ओरिज्नैलिटी कहीं खो गई है. उनका कहना है, सबको अरिजीत की तरह बनना है. हर कोई अपनी खुद की पहचान बनाने में असफल हो रहा है.

Advertisement

म्यूजिक इंडस्ट्री में कॉपी करने को बताया बड़ी समस्या

शान ने आगे कहा कि 80 और 90 के दशक में भी यह समस्या इस इंडस्ट्री में बनी थी, क्योंकि हर कोई किशोर कुमार और मोहम्मद रफी की तरह बनना चाहता था. जब सोनू निगम ने इस इंडस्ट्री मे कदम रखा था. यह दवाब न्यू कर्मस पर तब भी बना हुआ था. शान ने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि पुराना ट्रेंड वापस घूम कर आ रहा है. हर कोई अरिजीत की आवाज को सुन रहा है. अंत में हर कोई उन्हीं की तरह गा रहा है. जिससे पता चलता है कि उनकी खुद की पहचान कहीं खो चुकी है. इसीलिए जो गाने बन रहे हैं वो रिपीटेटिव लगते हैं.

BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द 

Advertisement

ट्रेडिंग टॉपिक पर लगातार सिंगर्स बना रहे गाने

जब सिंगर्स गाना बनाने का सोचते हैं, तो सबसे पहले देखते हैं किस टॉपिक पर गाने चल रहे हैं. और उसे ही बना लेते हैं. इस चक्कर में बेवफाई पर इतने गाने बनें, इसमें नया क्या है, यह गाने ज्यादा सालों तक नहीं टिकते. लेकिन, शान ट्रेक रिकार्ड साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा इसलिए उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है और यही कारण है कि वह अपने म्यूजिक के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं, जिसमें उनका सूफी रॉक सिंगल, रंग ले गाना देखा जा सकता है.

Kajol हुईं कोरोना पॉजीटिव, बेटी को मिस करते शेयर किया पोस्ट 

अलग अलग जौनर में गाने बनाना चाहते हैं शान

सूफी रॉक जौनर को लेकर शान ने कहा यह जौनर 90 के दशक को दौरान इंडी पॉप के जमाने में काफी पसंद किया जाता था. मुझे बस यही लगा कि उस इस जौनर में और भी बहुत कुछ हो सकता है. मैं हमेशा से लव सॉन्ग की बजाए कुछ नया करना चाहता हूं, जो मैंने पहले किया है. मैं कुछ और जॉनर खोजने की कोशिश करता हूं, लोगों के लिए भी और मेरे लिए भी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement