इस्लामाबाद में आतिफ असलम कॉन्सर्ट कर रहे थे इसी बीच भीड़ में से एक शख्स आतिफ की फीमेल फैन और उनके परिवार के साथ बदसलूकी करता नजर आया. जब आतिफ को यह बात पता चली तो उन्होंने रोती हुई उस फीमेल फैन को स्टेज पर बुलाया और समझाया.
जिसके बाद उन्होंने शो को वहीं छोड़ने का फैसला कर लिया. साथ ही ऑडियन्स में सभी लड़कों को महिलाओं के महत्व, और उनके साथ बदसलूकी न होने देने की बात कहकर समझाया , फिर शो को वहीं खत्म कर छोड़ दिया.
म को लेकर आतिफ का रिएक्शन देखने लायक
आतिफ के इस कदम से पता चलता है कि वह महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं. आतिफ द्वारा उठाए गए इस कदम की उनके फैंस द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है. ट्विटर पर चारों तरफ आतिफ की तारीफ से जुड़े ट्वीट किए जा रहे हैं. साथ ही कॉन्सर्ट की यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina
आतिफ के एक फैन ने ट्वीट कर कहा 'कॉन्सर्ट की भीड़ में से एक लड़की के साथ किसी ने बदसलूकी की और वो आतिफ असलम के पास आ गई और वह कॉन्सर्ट छोड़कर तुरंत निकल गए, रेस्पेक्ट'. एक और फैन ने जागरुकता की बात करते हुए कहा इस्लामाबाद में यह हो रहा है, कृपया ऐसे कॉन्सर्ट में न जाए, आतिफ से भी यह बदतमीजी सहन नहीं हुई और वह तुरंत कॉन्सर्ट छोड़कर चले गए.
स्टेज पर बुलाकर लगाई फटकार
आतिफ के मन में महिलाओं के लिए हमेशा से सम्मान रहा है, और वह महिलाओं के साथ हो रहे हैरेसमेंट के खिलाफ भी हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आतिफ ने इस चीज के खिलाफ आवाज उठाई है. इससे पहले भी 2017 में एक कॉन्सर्ट के दौरान लड़का एक फीमेल को छेड़ रहा था तब ही उन्होंने लड़के को स्टेज पर बुलाकर झाड़ दिया था.
aajtak.in