फैन को रोता देखकर आतिफ असलम ने छोड़ा स्टेज, फिर हुआ ये

म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस अक्सर अपने फेवरेट आर्टिस्ट की एक झलक पाने को लेकर उत्साहित रहते हैं. वहीं इन म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में छेड़खानी के केसेज भी आम बात रहे हैं. हाल ही में पॉप सेंसेशन आतिफ असलम के कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. वहीं परफॉर्मेंस के दौरान आतिफ के रिएक्शन ने कई फीमेल फैंस को हैरान कर दिया.

Advertisement
जब Atif Aslam ने रोती हुई फीमेल फैन को स्टेज पर बुलाया, फिर शो छोड़ दिया, तारीफ करते नहीं थके फैंस जब Atif Aslam ने रोती हुई फीमेल फैन को स्टेज पर बुलाया, फिर शो छोड़ दिया, तारीफ करते नहीं थके फैंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • आतिफ ने कहा महिलाओं का सम्मान करो
  • फीमेल फैन के साथ बदसलूकी पर छोड़ा कॉन्सर्ट
  • फैंस कर रहे आतिफ की जमकर प्रशंसा

इस्लामाबाद में आतिफ असलम कॉन्सर्ट कर रहे थे इसी बीच भीड़ में से एक शख्स आतिफ की फीमेल फैन और उनके परिवार के साथ बदसलूकी करता नजर आया. जब आतिफ को यह बात पता चली तो उन्होंने रोती हुई उस फीमेल फैन को स्टेज पर बुलाया और समझाया.

जिसके बाद उन्होंने शो को वहीं छोड़ने का फैसला कर लिया. साथ ही ऑडियन्स में सभी लड़कों को महिलाओं के महत्व, और उनके साथ बदसलूकी न होने देने की बात कहकर समझाया , फिर शो को वहीं खत्म कर छोड़ दिया.

Advertisement

म को लेकर आतिफ का रिएक्शन देखने लायक

आतिफ के इस कदम से पता चलता है कि वह महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं. आतिफ द्वारा उठाए गए इस कदम की उनके फैंस द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है. ट्विटर पर चारों तरफ आतिफ की तारीफ से जुड़े ट्वीट किए जा रहे हैं.  साथ ही कॉन्सर्ट की यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina 

आतिफ के एक फैन ने ट्वीट कर कहा 'कॉन्सर्ट की भीड़ में से एक लड़की के साथ किसी ने बदसलूकी की और वो आतिफ असलम के पास आ गई और वह कॉन्सर्ट छोड़कर तुरंत निकल गए, रेस्पेक्ट'. एक और फैन ने जागरुकता की बात करते हुए कहा इस्लामाबाद में यह हो रहा है, कृपया ऐसे कॉन्सर्ट में न जाए, आतिफ से भी यह बदतमीजी सहन नहीं हुई और वह तुरंत कॉन्सर्ट छोड़कर चले गए.

Advertisement

स्टेज पर बुलाकर लगाई फटकार

आतिफ के मन में महिलाओं के लिए हमेशा से सम्मान रहा है, और वह महिलाओं के साथ हो रहे हैरेसमेंट के खिलाफ भी हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आतिफ ने इस चीज के खिलाफ आवाज उठाई है. इससे पहले भी 2017 में एक कॉन्सर्ट के दौरान लड़का एक फीमेल को छेड़ रहा था तब ही उन्होंने लड़के को स्टेज पर बुलाकर झाड़ दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement