Sidharth Malhotra को भारी पड़ा Alia Bhatt को बधाई देना, फैन्स बोले- आप भी Kiara से शादी कर लो

सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को डेट कर रहे हैं. आलिया को बधाई देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉमेंट किया, "बधाई हो, तुम दोनों को. सारे जहान का प्यार और खुशियां तुम्हें मिले."

Advertisement
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • ट्रोल्स के निशाने पर सिद्धार्थ
  • आलिया को बधाई देना पड़ा भारी
  • कियारा संग कब करेंगे शादी?

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 14 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी रचा ली है. इस मौके पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को बधाइयां दीं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का कॉमेंट करना उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आया. जैसे ही सिद्धार्थ ने आलिया को नये सफर की बधाई दी यूजर्स ने उन्हें कियारा संग शादी करने की सलाह दे डाली है. 

Advertisement

सिद्धार्थ हुए ट्रोल
सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को डेट कर रहे हैं. आलिया को बधाई देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉमेंट किया, "बधाई हो, तुम दोनों को. सारे जहान का प्यार और खुशियां तुम्हें मिले." यूजर्स ने उनके इस कॉमेंट को री-शेयर करते हुए लिखा, "तुम भई अब कियारा आडवाणी से शादी कर ही लो." एक और यूजर ने लिखा, "हम तो तुम्हारे कियारा संग सात फेरे लेने का अब इंतजार कर रहे हैं. तुम्हारे साथ के दो लोगों ने तो कर ली शादी, तुम भी कर लो."

Alia Bhatt के बचपन का क्रश थे Ranbir Kapoor, 'बालिका वधू' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, लेकिन...

देखने वाली बात यह थी कि रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड्स कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) ने भी आलिया भट्ट और एक्टर को शादी की बधाई दी. कटरीना कैफ ने लिखा, "तुम दोनों को बधाई. प्यार और खुशियां." वहीं, दीपिका पादुकोण ने लिखा, "तुम दोनों को जीवनभर के लिए प्यार, लाइट और हंसी."

Advertisement

कौन हैं Yusuf Ibrahim? जिन्हें मिला आलिया-रणबीर की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा

साल 2019 में आलिया भट्ट ने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बात करते हुए DNA से कहा था कि सिड के लिए मेरे दिल में बहुत सारी इज्जत और प्यार है. हम दोनों ने साथ ही में इंडस्ट्री में कदम रखा था. काफी समय से मैं उसे जानती हूं. हम दोनों के बीच इतिहास रहा है. हम दोनों के बीच कोई परेशानी नहीं हुई. उसके लिए मेरे दिल में केवल पॉजिटिव चीजें ही हैं. और उम्मीद करती हूं कि उसके दिल में भी मेरे लिए यही हो. हम दोनों ने जीवन की कई चीजें साथ में देखी हैं. ढेर सारी बातें हुई हैं और हमारे दोनों के बीच कोई बुरी वाइब नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement