कोरोना काल में लगातार शूट कर रहीं मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी, बताई डिटेल

मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी, भी उन चंद लकी ऐक्टर्स में हैं, जो मंदी के इस दौर में भी लगातार बिजी हैं। बता दें, 2020 में श्वेता के कई सारे प्रॉजेक्ट्स डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुए हैं।

Advertisement
Shweta Tripathi Shweta Tripathi

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

कोरोना के इस काल में जहां शूटिंग रोक दी गई हैं और ज्यादातर ऐक्टर्स घरों में कैद हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ एक्टर ऐसे भी हैं, जो बीते साल और इस साल भी लगातार शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी, भी उन चंद लकी ऐक्टर्स में हैं, जो मंदी के इस दौर में भी लगातार बिजी हैं. बता दें, 2020 में श्वेता के कई सारे प्रॉजेक्ट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए हैं.

Advertisement

बीते साल जहां दर्शकों ने श्वेता की 'रात अकेली है' और 'कार्गो' जैसी फिल्मों को सराहा है. वहीं 'मिर्जापुर 2', 'द गॉन गेम' और 'लघुशंका' में उनकी ऐक्टिंग का हर कोई मुरीद हो गया. मिर्जापुरी की पॉप्युलैरिटी का ही नतीजा है कि श्वेता न केवल फिल्मों में बल्कि इंटरनेट में भी मीमर्स की चहेती रही थीं. मिर्जापुर में उनके किरदार गोलु गुप्ता को खूब प्यार दिया और उस किरदार के नाम पर कई सारे मीम्स भी बनें. फैंस से मिले प्यार और इतने सारे प्रॉजेक्ट्स की रिलीज पर श्वेता को इस बात की खुशी है कि साल 2020 उनका काम करते हुए गुजरा.

मनाली में कर रहीं शूटिंग 

इस समय भी कोरोना के दूसरी वेव आने के बाद अब एक्टर्स दोबारा अपने घरों में कैद हो चुके हैं, वहीं श्वेता एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अब भी काम कर रही हैं. इन दिनों मुश्किल से कोई शूटिंग हो रही है, ऐसे में श्वेता पूरी सावधानी के साथ मनाली में नेटफ्लिक्स के अपकमिंग प्रॉजेक्ट 'ये काली-काली आंखे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने बनारस शहर में साउथ ऐक्टर सिद्धार्थ संग 'स्केप लाइव' की शूटिंग पूरी की है. 

Advertisement

बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज

कामों में लगातार व्यस्त श्वेता कहती हैं, "इस अनुभव को बयां कर पाना मुश्किल है. एक ओर जहां हम वैश्विक तौर पर महामारी से गुजर रहे हैं, और आर्टिस्ट के लिए सारे रास्ते बंद हो रहे हैं, वैसे में खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं लगातार काम कर पा रही हूं. हालांकि मेरे लिए यह काफी थका देने वाला है, क्योंकि पिछले साल और इस साल भी लगातार शूटिंग में ही व्यस्त हूं." 

 

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement