कैसे शुरू हुआ था विशाल-शेखर का सिंगिंग सफर, क्यों माने जाते हैं सबसे सफल जोड़ी

कई मौकों पर तो ये कहा जाता है कि विशाल-शेखर एक ही शख्स हैं. बॉलीवुड की इस जोड़ी ने कई सफल गाने गाए हैं. फिर चाहे वो देसी गर्ल हो या हो घुघंरू, इस जोड़ी ने सभी को डांस फ्लोर पर नांचने पर मजबूर किया है.

Advertisement
विशाल-शेखर विशाल-शेखर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

सिंगर शेखर रवजियानी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं जिन्होंने अपने गानों के बलबूते सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. लेकिन जब भी अकेले शेखर रवजियानी कहा जाता है, तो शायद लोग उतनी जल्दी कनेक्ट नहीं कर पाते. लेकिन जैसे ही ऐलान किया जाता है कि विशाल-शेखर आ रहे हैं,सभी समझ जाते हैं कि कुछ बड़ा होने वाला है. शेखर रवजियानी और विशाल ददलानी ने इस इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि अब इन्हें एक दूसरे से अलग देखा ही नहीं जाता.

Advertisement

कई मौकों पर तो ये कहा जाता है कि विशाल-शेखर एक ही शख्स हैं. बॉलीवुड की इस जोड़ी ने कई सफल गाने गाए हैं. फिर चाहे वो देसी गर्ल हो या हो घुघंरू, इस जोड़ी ने सभी को डांस फ्लोर पर नांचने पर मजबूर किया है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये दोनों सिंगर कैसे एक दूसरे से टकराए थे? ऐसा क्या हुआ था कि शेखर और विशाल ने साथ में गाने का फैसला किया. एक बार खुद शेखर रवजियानी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था.

कैसे शुरू हुआ विशाल-शेखर का सफर?

शेखर की माने तो विशाल और वे दोनों बचपन के दोस्त हैं. वे एक दूसरे को पहले से जानते थे. ऐसे में उन्हें कभी भी एक दूसरे के साथ काम करने में दिक्कत नहीं रही. वहीं विशाल संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर शेखर ने बताया था- मुझे 1997 में फिल्म प्यार में कभी भी में गाना गाने का मौका मिला था. मैं उस फिल्म में दो गाने गा रहा था. एक दिन मैं जब रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जा रहा था, तब मैंने विशाल को आते हुए देखा. उस समय हमें पता चला कि हम दोनों ही इस फिल्म में गाना गा रहे हैं. तब ये फैसला लिया गया कि इसी फिल्म में एक गाना हम दोनों साथ में गाएंगे. इसके बाद से ही विशाल-शेखऱ की ये जोड़ी बन गई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अब इसके बाद विशाल-शेखऱ की जोड़ी तो हिट बन गई, लेकिन शेखर की खुद की पर्सनालिटी कहीं खोती दिखी. ऐसा कहा जाने लगा कि विशाल उन्हें डॉमिनेट करते हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में शेखर ने कहा था कि वे सोशल मीडिया पर कभी ज्यादा सक्रिय नहीं थे. उन्हें कई सालों तक ये पीआर वाला सिस्टम नहीं पता था. लेकिन उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है. वे मानते हैं कि उनकी विशाल संग केमिस्ट्री काफी बेहतरीन है. उनकी कितनी बार भी लड़ाई क्यों ना हो जाए, वे हमेशा साथ में काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement