Salman Khan संग अनबन की खबरों पर Shehnaaz Gill को आई हंसी, Bhaijaan से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी

शहनाज गिल को लेकर खबरें थीं कि वो फिल्म भाईजान से बाहर हो गई हैं. उन्होंने सलमान खान को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. इन सभी चर्चाओं के बीच अब सबकी चहेती शहनाज का रिएक्शन आ गया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या लिखा?

Advertisement
शहनाज गिल-सलमान खान शहनाज गिल-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. सुनने में आया था उन्हें उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म से बाहर कर दिया गया है. इतना ही नहीं शहनाज गिल और सलमान खान के बीच अनबन की अटकलें सुनने को मिलीं. शहनाज के सलमान खान को  इंस्टा पर अनफॉलो करने की बात भी सामने आई.  इन सभी अटकलों पर अब शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement

शहनाज गिल का आया रिएक्शन
शहनाज को इन सभी अटकलों को सुनकर हंसी आ रही  है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में लिखा- LOL! पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें मेरे रोजाना का एंटरटेनमेंट बन रही हैं. मैं इंतजार नहीं कर पा रही कि लोग मेरी फिल्म देखें और यकीनन मुझे भी इस फिल्म में. शहनाज गिल के इस जवाब से साफ है कि वो अपनी बॉलीवुड डेब्यू मूवी भाईजान से बाहर नहीं हुई हैं. वे फिल्म का पूरी तरह से हिस्सा हैं. उनके इस मूवी से बाहर निकलने की सभी अटकलें झूठी हैं.

शहनाज गिल का रिएक्शन

फैंस ने ली चैन की सांस
शहनाज  गिल के रिएक्शन के बाद यकीनन उनके फैंस को तसल्ली मिली होगी. क्योंकि वे भी शहनाज गिल को लेकर आई खबर से शॉक्ड थे. शहनाज गिल फिल्म भाईजान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अभी तक इस फिल्म का हिस्सा होने की बात शहनाज ने ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है. ना ही सलमान खान ने. मगर शहनाज के हालिया जवाब ने इशारों इशारों में काफी कुछ कह दिया है. पिछले दिनों शहनाज की तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें वे फिल्म भाईजान के सेट पर गजरा लगाए दिखी थीं.

Advertisement

वायरल हुआ था शहनाज का लुक
ऐसा लगा मानो मूवी में शहनाज गिल साउथ इंडियन बनी हैं. शहनाज को इस फिल्म में काम करते देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सलमान ने पंजाब की कटरीना कैफ को इतना बड़ा मौका दिया. बिग बॉस 13 के वक्त भी सलमान खान ने कई दफा शहनाज को सपोर्ट किया था. अब सलमान खान जिस पर मेहरबान हो जाएं तो उसका स्टारडम ग्रो करना तो श्योर शॉट गारंटी है. वैसे शहनाज गिल ने अपना एक्टिंग डेब्यू पंजाबी मूवी हौसला रख से किया था. ये पंजाबी फिल्म हिट रही थी. देखना होगा भाईजान में शहनाज क्या धमाल मचाती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement